सोशल मीडिया की सेना ने पहले धोनी के रिटायरमेंट की अफ़वाहें फैलाई और अब विराट को वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटाए जाने की ख़बरें फैला रही है.
जब भी टीम इंडिया ख़राब खेलती है, सोशल मीडिया की सेना फ़ेक न्यूज़ फैलाने के लिए एक्टिव हो जाती है. भाई इस बार तो इस सेना ने हद ही मचा दी. सीधे किंग कोहली के किले में छेद कर डाला.
बात इतनी ही नहीं है!
अब आते हैं सीधे मुद्दे की बात पर, तो असल वाक़या ये है कि भारतीय टीम जल्द ही वेस्ट इंडीज़ के दौरे के लिए रवाना होने वाली है. इस दौरे के लिए विराट और बुमराह को आराम दिया गया है. ऐसे में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे.
अब जब आईसीसी ने भी विराट को ICC इलेवन में जगह नहीं दी, तो सोशल मीडिया के होनहारों ने फिर से अफ़वाह फैलानी शुरू कर दी कि विराट को इस टीम में इसलिए जगह नहीं मिली क्योंकि वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी बेहद ख़राब थी.
तो भाई लोग जानकारी दे दूं कि भारत ने वर्ल्ड कप में खेले 9 में से 7 मुक़ाबलों में जीत हासिल की थी. इस दौरान टीम के कप्तान विराट ही थे.
कुल मिलाकर बात ये है कि विराट को कप्तानी से हटाया नहीं जा रहा है, उन्हें आराम दिया जा रहा है.
खेल से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.