Maahi
मैं माहीपाल सिंह बिष्ट, लेक सिटी नैनीताल से हूं. मैं ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीने में विश्वास रखता हूं. आस-पास क्या हो रहा है उससे मुझे फ़र्क पड़ता हैं क्योंकि मैं भी एक सामाजिक प्राणी हूं. लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी. इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहता हूं. मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी और क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है. टाइम पास करने के लिये मैं मोबाइल पर घंटों बिता सकता हूं. मेरी इंस्पिरेशन सड़क पर अपनी मेहनत से चना बेचने वाले से लेकर सरहद पर दूसरों के लिए लड़ने वाले जवान हैं. हर वो इंसान जो अच्छे विचारों के साथ जीता है वो मेरी इंस्पिरेशन है. मुझे लाइफ़ से बस ख़ुशी चाहिए! आख़िर में बस इतना ही कहूंगा कि, ख़ुश रहो और दूसरों के लिए ख़ुश रहने की वजह बनो.