भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के सफ़ल क्रिकेटरों में से एक हैं. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर हैं. वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले वो एकमात्र क्रिकेटर हैं. रोहित शर्मा का बचपन भले ही ग़रीबी में बीता हो, लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं. आज ‘Hitman’ मुंबई के वर्ली में 30 करोड़ रुपये के लग्ज़री फ़्लैट में रहते हैं. किसी ज़माने में पाई-पाई को मोहताज़ रोहित, आज सालाना क़रीब 80-100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं.
ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मूल रूप से नागपुर से हैं. आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक रोहित बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मुंबई के डोम्बिवली में एक छोटी सी कंपनी में केयरटेकर का काम करते थे, कमाई इतनी नहीं थी कि बेटे को अच्छी शिक्षा दे सकें. इसलिए उन्होंने रोहित को उनके चाचा के पास बोरीवली भेज दिया था. रोहित के माता-पिता डोम्बिवली में 1 कमरे के मकान में रहा करते थे.
रोहित शर्मा के पास वर्तमान में क़रीब 20 विज्ञापन हैं. इनमें ‘ड्रीम 11’, ‘सीएट टायर्स’, ‘एडिडास’, ‘जियो’, ‘वीडियोकॉन d2h’, ‘मैगी’, ‘लेज़’, ‘निसान’, ‘हब्लोट वॉचेस’, ‘रेलीस्प्रे’, ‘रसना’, ‘ट्रूसोक्स’, ‘एरिस्टोक्रेट’, ‘ओप्पो’, ‘हाइलेंडर्स’, ‘रेस्टलेस एनर्जी ड्रिंक’ और ‘शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स’ आदि शामिल हैं. क्रिकेट और विज्ञापनों के ज़रिए वो सालाना 80-100 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
चलिए अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन की उन तस्वीरों को भी देख लेते हैं, जिनमें उनके संघर्ष की कहानी नज़र आती है–
1- रोहित शर्मा जब केवल 6 महीने के थे.
2- अपने पिता की गोद में ‘लिटिल हिटमैन’.
3- रोहित जब 3 साल के थे, तब माता-पिता के साथ.
4- परिवार के साथ 5 साल के रोहित शर्मा.
5- ये रोहित शर्मा की स्कूल टाइम की तस्वीर है.
6- ‘हिटमैन’ रोहित अपने माता-पिता के साथ.
7- स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, Harris Shield के विनर रोहित.
8- मुंबई की अंडर-15 टीम के साथ रोहित.
9- रोहित शर्मा जब अंडर-16 क्रिकेट खेलने लगे थे.
10- ये तस्वीर रोहित जब अंडर-19 क्रिकेट में मशहूर हो गए थे तब की है.
11- ये तस्वीर साल 2006 की है, जब रोहित का नाम भारतीय टीम के लिए सबसे आगे चल रहा था.
12- साल 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप’ के एक मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करते रोहित.
13- साल 2007 में ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ जीतने के बाद रोहित सेलिब्रेशन करते हुए.
14- साल 2015, जब रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी हुई थी.
ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा सालाना कमाते हैं क़रीब 100 करोड़ रुपये. क्या है उनकी कमाई का सोर्स, आईये जानते हैं