रोहित शर्मा के बचपन की ये 14 तस्वीरें बताती हैं, वो कैसे बने वर्ल्ड क्रिकेट के ‘हिटमैन’

Maahi

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के सफ़ल क्रिकेटरों में से एक हैं. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर हैं. वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले वो एकमात्र क्रिकेटर हैं. रोहित शर्मा का बचपन भले ही ग़रीबी में बीता हो, लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं. आज ‘Hitman’ मुंबई के वर्ली में 30 करोड़ रुपये के लग्ज़री फ़्लैट में रहते हैं. किसी ज़माने में पाई-पाई को मोहताज़ रोहित, आज सालाना क़रीब 80-100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं.

ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए

scroll

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मूल रूप से नागपुर से हैं. आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक रोहित बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मुंबई के डोम्बिवली में एक छोटी सी कंपनी में केयरटेकर का काम करते थे, कमाई इतनी नहीं थी कि बेटे को अच्छी शिक्षा दे सकें. इसलिए उन्होंने रोहित को उनके चाचा के पास बोरीवली भेज दिया था. रोहित के माता-पिता डोम्बिवली में 1 कमरे के मकान में रहा करते थे.

dnaindia

रोहित शर्मा के पास वर्तमान में क़रीब 20 विज्ञापन हैं. इनमें ‘ड्रीम 11’, ‘सीएट टायर्स’, ‘एडिडास’, ‘जियो’, ‘वीडियोकॉन d2h’, ‘मैगी’, ‘लेज़’, ‘निसान’, ‘हब्लोट वॉचेस’, ‘रेलीस्प्रे’, ‘रसना’, ‘ट्रूसोक्स’, ‘एरिस्टोक्रेट’, ‘ओप्पो’, ‘हाइलेंडर्स’, ‘रेस्टलेस एनर्जी ड्रिंक’ और ‘शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स’ आदि शामिल हैं. क्रिकेट और विज्ञापनों के ज़रिए वो सालाना 80-100 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.

merepix

चलिए अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन की उन तस्वीरों को भी देख लेते हैं, जिनमें उनके संघर्ष की कहानी नज़र आती है

1- रोहित शर्मा जब केवल 6 महीने के थे.

quora

2- अपने पिता की गोद में ‘लिटिल हिटमैन’.

facebook

3- रोहित जब 3 साल के थे, तब माता-पिता के साथ.

jansatta

4- परिवार के साथ 5 साल के रोहित शर्मा.

facebook

5- ये रोहित शर्मा की स्कूल टाइम की तस्वीर है.

twitter

6- ‘हिटमैन’ रोहित अपने माता-पिता के साथ.

Starsunfolded

7- स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, Harris Shield के विनर रोहित.

twitter

8- मुंबई की अंडर-15 टीम के साथ रोहित.

9- रोहित शर्मा जब अंडर-16 क्रिकेट खेलने लगे थे.

timesofsports

10- ये तस्वीर रोहित जब अंडर-19 क्रिकेट में मशहूर हो गए थे तब की है.

Sportskeeda

11- ये तस्वीर साल 2006 की है, जब रोहित का नाम भारतीय टीम के लिए सबसे आगे चल रहा था.

timesofsports

12- साल 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप’ के एक मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करते रोहित.

13- साल 2007 में ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ जीतने के बाद रोहित सेलिब्रेशन करते हुए.

twitter

14- साल 2015, जब रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी हुई थी.

timesofsports

ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा सालाना कमाते हैं क़रीब 100 करोड़ रुपये. क्या है उनकी कमाई का सोर्स, आईये जानते हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune