मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी कमाल की पार्टनरशिप है दादा और सचिन की, ये फ़ोटो ही देख लो

Kratika Nigam

क्रिकेट के मैदान पर दादा यानी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी जब आती थी, तब क्रिकेट फ़ैंस की सीटियां रुकती नहीं थीं. इनकी जोड़ी मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह हिट रही. इन दोनों ने क्रिकेट में तो कई रिकॉर्ड दर्ज किए. इनकी दोस्ती के चर्चे भी कम नहीं थे. सचिन ने उन्हीं यादों को ताज़ा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में दोनों साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. सचिन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,

दादी के घर पर बिताई एक प्यार भरी शाम. इस दौरान जमकर खाने का आनंद लिया था. उम्मीद करता हूं मां अच्छी होंगी और उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

आपको बता दें, कैप्शन में जिन दादी का ज़िक्र हुआ है, वो सौरव गांगुली ही है. जहां सब क्रिकेटर्स सोरव को दादा बुलाते हैं वहीं सचिन उन्हें ‘दादी’ बुलाते हैं. क्रिकेट के मैदान में इन दोनों की बेहतरीन पार्टनरशिप को हाल ही में आईसीसी ने भी याद किया था. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने वनडे मैच में 176 पारियों में 47.55 के औसत से 8227 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

sportzwiki

सचिन और सौरव गांगुली अंडर 15 लेवल पर भी एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. हाल ही में सौरव गांगुली ने दावा किया था कि अगर वनडे के मौजूदा नियम पहले के वनडे मैच में लागू होते तो उनकी जोड़ी कम से कम चार हज़ार रन ज़्यादा बनाती. दादा की इस बात पर सहमति जताते हुए सचिन ने वनडे क्रिकेट के मौजूदा नियमों को बदलने की मांग की थी. 

Sports से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह