Salaries Of Debut Cricketers In World Cup 2023: ICC Men’s World Cup 2023 (वर्ल्ड कप 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक 4 में से 4 मैच जीत चुकी है. इसी के साथ इस वर्ष हुए विश्व कप में डेब्यू क्रिकेटर्स ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. चाहे वो शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी हो या मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी. इन खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में रखकर कोई गलती नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ अगर भारतीय टीम इस वर्ष विश्व कप जीत ती है, तो टीम को 33 करोड़ रुपये मिलेंगे. चलिए आपको बताते हैं, कि इस वर्ष डेब्यू किये खिलाडियों की सैलरी कितनी है.
ये भी पढ़ें: World Cup के मैचों से पहले आखिर क्या खाती-पीती है भारतीय टीम? यहां जान लो इसका जवाब
1- शुभमन गिल (Shubman Gill)
भारतीय टीम में काफ़ी कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले 24 वर्षीय शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन ‘ग्रेड B’ प्लेयर हैं और उनकी सालाना वेतन 3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा आईपीएल में उनपर 8 करोड़ की बोली लगी थी. जिसमें गिल ने टोटल 23 करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं शुभमन विज्ञापन से भी 1 करोड़ तक कमा लेते हैं. वहीं अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें, तो वो लगभग 32 करोड़ रुपये है.
2- ईशान किशन (Ishan Kishan)
25 वर्षीय ईशान किशन का भारतीय क्रिकेट टीम में प्लेइंग रोल ‘विकेटकीपर बल्लेबाज़’ का है. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान ‘ग्रेड C’ प्लेयर हैं और उनकी सालाना वेतन 1 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनपर 6.20 करोड़ की बोली लगी थी. जिसमें ईशान ने टोटल 15.25 करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं ईशान विज्ञापन से भी 1.2 करोड़ तक कमा लेते हैं. वहीं अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान की नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये हैं.
3- मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)
29 वर्षीय मोहम्मद सिराज का भारतीय क्रिकेट टीम में प्लेयिंग रोल ‘गेंदबाज़’ है. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद ‘ग्रेड B’ प्लेयर हैं और उनकी सालाना वेतन 3 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनपर 8 करोड़ की बोली लगी थी. जिसमें मोहम्मद ने टोटल 20 करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें, तो वो लगभग 37.3 करोड़ रुपये है.
4- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
32 वर्षीय शेडूल ठाकुर भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज़ हैं. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ‘ग्रेड C’ प्लेयर हैं और उनकी सालाना वेतन 1 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनपर 10.75 करोड़ की बोली लगी थी. वहीं अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें, तो वो लगभग 25 करोड़ रुपये हैं.
5- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
28 वर्षीय श्रेयस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस ‘ग्रेड B’ प्लेयर हैं और उनकी सालाना वेतन 3 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा वो विज्ञापन से श्रेयस 20-30 लाख रुपये कमा लेते हैं. वहीं अगर हम उनके नेट वर्थ की बात करें, तो वो लगभग 70 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली समेत इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स के पसंदीदा फ़ूड आइटम, जिन्हें वो बेहद चाव से खाते हैं