Sportspersons Terrible Accidents : खेल की दुनिया में ऐसे कई वाकये हुए हैं, जब कई फ़ेमस सेलेब्स किसी हादसे का शिकार हो गए. जहां कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ने उन हादसों में अपनी जान गंवा दी. वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी थे, जो भाग्यवश मौत के मुंह से निकल आए. हाल ही में, भारत के विकेटकीपर व बैट्समैन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी रूड़की बॉर्डर के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक कार क्रैश का शिकार हो गए. उनकी लिगामेंट में हुई इंजरी का सही इलाज करवाने के लिए अब उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.
आइए आपको कुछ ऐसी ही स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज़ के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने दुर्घटनाओं के बाद हेल्दी और धुआंदार कमबैक किया.
1. मंसूर अली ख़ान पटौदी
1961 में लेजेंडरी क्रिकेटर मंसूर अली ख़ान पटौदी, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है, उनका 20 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट हो गया था. कथित तौर पर पटौदी की कार इंग्लैंड के ईस्ट सुसेक्स में किसी दूसरे वाहन से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद उनकी दाहिनी आंख में परमानेंट डैमेज हो गया था. इस हादसे के 6 महीने बाद 21 की उम्र में वो इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे यंग कप्तान बने थे.
ये भी पढ़ें: ये 10 ‘Self Made’ खिलाड़ी इसका उदाहरण हैं कि सिस्टम खिलाड़ी के काम उसकी कामयाबी के बाद आता है
2. मोहम्मद शमी
साल 2018 में मोहम्मद शमी का रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी. उनके साथ ये हादसा तब हुआ, जब वो देहरादून से क्रिकेट मैच की प्रैक्टिस करके दिल्ली वापस आ रहे थे. उनके सिर में चोट आई थी, जिसके लिए उनके चार टांके लगे थे. हादसे से रिकवर करने के बाद, शमी ने दिल्ली में अपना ट्रेनिंग सेशन अटेंड किया और IPL में भी खेला.
3. क्रिश्चियानो रोनाल्डो
साल 2009 में पुर्तगाली फ़ुटबॉलर क्रिश्चियानो रोनाल्डो, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उनके साथ UK में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी. रोनाल्डो ट्रेनिंग के लिए जाते समय अपनी फ़रारी कार चला रहे थे और उनकी कार मैनचेस्टर हवाई अड्डे के पास एक सुरंग के अंदर बैरियर से टकरा गई थी. जहां उनकी कार बुरी तरह से कुचल गई थी, वहीं उन्हें कोई चोट नहीं आई. फुटबॉलर, जो उस दौरान 23 वर्षीय थे, उन्होंने बाद में ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन किया था.
4. टाइगर वुड्स
2021 में अमेरिकन प्रोफ़ेशनल गोल्फ़र टाइगर वुड्स लॉस एंजिलिस के बाहर एक सिंगल रोल-ओवर दुर्घटना में बाल-बाल बचे. वुड्स उस दौरान पहाड़ियों में अपनी SUV चला रहे थे. उनकी कार पेड़ से टकरा गई और उनके दाहिने पैर में काफ़ी चोटें आई थीं. उनके पैर को एक रॉड डालकर स्टेबलाइज़ किया गया था. इसके बाद उसी साल उन्होंने ऑर्लैंडो में PNC चैंपियनशिप में एक कमबैक किया था, जहां उन्होंने अपने बेटे चार्ली के साथ कंपीट किया.
ये भी पढ़ें: कहानी उस खिलाड़ी की जिसने उधार के जूतों से की प्रैक्टिस और हासिल किया ओलंपिक का टिकट
5. मानसी जोशी
साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले, पैरा बैडमिन्टन प्लेयर मानसी जोशी का रोड एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट तब हुआ, जब वो एक मोटरबाइक पर किसी काम से बाहर जा रही थीं. उस दौरान एक ट्रक उनके बाएं पैर के ऊपर आ गया. जोशी को 45 दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उन्हें दोबारा फिर से चलने में सक्षम होने के लिए अपना पैर कटवाना पड़ा.
6. शोएब मलिक
2021 में पाकिस्तानी बॉलर शोएब मलिक का लाहौर में एक्सीडेंट हो गया था. उनकी स्पोर्ट्स कार की टक्कर ट्रक से हो गई थी. मलिक पाकिस्तानी सुपर लीग ड्राफ्ट इवेंट अटेंड करके अपने होटल वापिस जा रहे थे. इस सफ़र के दौरान क्रिकेटर की कार के पहियों ने कंट्रोल खो दिया और उनकी कार एक रेस्तरां के नज़दीक पार्क किए हुए ट्रक से जा भिड़ी. भाग्यवश मलिक को इस कार दुर्घटना से कोई चोट नहीं आई थी.
7. बेन होगन
1949 में लेजेंड्री गोल्फ़र बेन होगन टेक्सास हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे. होगन और उनकी पत्नी वैलेरी अपनी कार में ट्रैवल कर रहे थे, तभी एक संकीर्ण पुल पर एक बस उनके वाहन से टकरा गई. इस हादसे के दौरान बेन की एड़ी, पसली, पेल्विस और कॉलरबोन टूट गई थी. बाद में, होगन ने कथित तौर पर 1950 लॉस एंजिल्स ओपन में वापसी की. 1953 में, उन्होंने तीन प्रमुख चैंपियनशिप सहित छह में से पांच टूर्नामेंट जीते.