The Great Wrestler Dara Singh: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता दारा सिंह (Dara Singh) के बारे में जितना भी कहें वो भी कम है. रेसलर, एक्टर, डायरेक्टर और पॉलिटिशियन रहे द्वारा सिंह 50 के दशक में ही बॉलीवुड में एक्टिव हो गये थे. बावजूद इसके उन्होंने अपने पहले प्यार रेसलिंग को नहीं छोड़ा. इस दौरान वो एक्टिंग के साथ-साथ कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे. 60 से लेकर 80 के दशक तक नौजवानों के आइकॉन रहे दारा सिंह ने सन 1983 में मुंबई में आयोजित ‘वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप’ के दौरान अमेरिकी रेसलर Lou Thesz को चारों खाने चित्त कर ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप’ का ख़िताब अपने नाम करके पूरी दुनिया को भारत की ताक़त का एहसास कराया था.
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक लम्हा: जब दारा सिंह ने 200 किलो के ‘किंग कॉन्ग’ को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था
असल ज़िंदगी में कौन थे दारा सिंह
दारा सिंह (Dara Singh) का जन्म 19 नवंबर, 1928 को पंजाब के धरमूचक गांव में हुआ था. 20 साल की उम्र में सन 1947 में वो ‘प्रोफ़ेशनल रेसलिंग’ की ट्रेनिंग लेने सिंगापुर चले गये. बताते हैं कि 20 साल की उम्र में उनकी हाइट 6 फ़ीट 2 इंच और वजन 127 किलोग्राम के क़रीब था. इस दौरान वो सिंगापुर में ‘ग्रेट वर्ल्ड स्टेडियम’ के कोच हरनाम सिंह के अंडर कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगे और साथ ही साथ एक मिल में नौकरी भी करने लगे. कोच हरनाम सिंह ने ही दारा सिंह को भारतीय शैली की ट्रेनिंग दी थी.
The Great Wrestler Dara Singh
500 मुक़ाबले लड़े और सभी जीते
दारा सिंह (Dara Singh) पहली बार सन 1959 में ‘कॉमनवेल्थ चैंपियन’ बने थे. 60 के दशक में उन्होंने ‘बिल वर्ना’, ‘फ़िरपो ज़बिस्ज़को’, ‘जॉन दा सिल्वा’, ‘रिकिडोज़न’, ‘डैनी लिंच’ और ‘स्की हाय ली’ जैसे धाकड़ पहलवानों को धूल चटाकर दुनिया भर में भारतीय पहलवानी का डंका बजाया. दारा सिंह ने अपने 50 साल के रेसलिंग करियर में क़रीब 500 मुक़ाबले लड़े और इनमें से एक भी मुक़ाबले में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा.
The Great Wrestler Dara Singh
चलिए आज आपको दारा सिंह के रीलिंग करियर (The Great Wrestler Dara Singh) की कुछ झलकियां दिखा देते हैं.
1- दारा सिंह (Dara Singh) ने अपनी कुश्ती के कौशल से ‘रुस्तम-ए-हिंद’ और ‘रुस्तम-ए-पंजाब’ नाम के ख़िताब भी हासिल किये थे.
2- दारा सिंह ‘कॉमनवेल्थ चैंपियन’ बनने के बाद ट्रॉफ़ी के साथ.
3- दारा सिंह ने जब 22 जून, 1982 को अल मकतूम स्टेडियम में कुश्ती बाउट के दौरान चीन के वोंग चांग युंग को मात दी.
The Great Wrestler Dara Singh
4- दारा सिंह की पहलवानी के दिनों की कुछ यादगार तस्वीरें.
5- भारत के असल ‘माचो मैन’ तो दारा सिंह जी ही थे.
6- दारा सिंह यूं ही नहीं बने थे दुनिया के ‘रेसलिंग किंग’.
7- विरोधी पहलवान को बच्चों की तरह हवा में उठाते हुए दारा सिंह.
8- और इसी के साथ अफ़्रीकन पहलवान हुआ ढेर.
9- दारा सिंह का देसी दांव-पेच और विरोधी पहलवान चारों खाने चित.
The Great Wrestler Dara Singh
10- योद्धाओं के योद्धा महाबली दारा सिंह.
11- दारा सिंह अपने विरोधी ‘किंग कॉन्ग’ को अपने दांव-पेच दिखाते हुये.
12- दारा सिंह की पर्सनालिटी देख ही विरोधी पहलवान की सांसें फूल जाती थीं.
13- रिंग के असल महाबली तो दारा सिंह ही थे.
14- राजीव गांधी जब युवा थे रिंग में दारा सिंह से हाथ मिलाते हुये.
15- The Great Dara Singh.
16- दारा सिंह लुक और फिज़ीक के मामले में किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं थे.
ये भी पढ़ें- क़िस्सा: जब टीवी के राम भक्त हनुमान, दारा सिंह को लोग हनुमान मानकर असल में पूजने लगे थे
17- दारा सिंह ने जब 200 किग्रा वजनी दुनिया के सबसे ख़तरनाक रेसलर ‘किंग कॉन्ग’ को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था.
अगर दारा सिंह (Dara Singh) के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 60 के दशक में फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस दौरान उन्होंने ‘किंग कॉन्ग’ और ‘फौलाद’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. इसके बाद 80 के दशक में वो रामानंद सागर के ‘रामायण’ धारावाहिक में ‘हनुमान’ का किरदार निभाकर वो घर-घर में मशहूर गये. इसके बाद भी दारा सिंह ने सैकड़ों फ़िल्मों में काम किया.