The Rock के वो 5 Fight Moves जो आज भी हमारे बचपन की यादों को ताज़ा कर देते हैं

Maahi

Top 5 Fight Moves of The Rock: भारत में 90 के दशक के शुरूआती सालों में WWF इतनी मशहूर नहीं थी, लेकिन 90s के आख़िरी सालों में देश में इस खेल की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि ये भारत में क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स बना गया. 6 मई, 2002 को WWF का नाम बदलकर WWE कर दिया गया. आज भले ही भारत में इस खेल के चाहने वालों की संख्या कम हो, लेकिन दुनियाभर में WWE रेसलर्स के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. आज भी लोग The Rock, John Cena, Dave Bautista, Triple H और Van Dam जैसे रेसलर्स के Fight Moves हॉलीवुड स्टार में भी काफ़ी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़िए: WWE Wrestlers Net Worth: 90s के 10 सबसे पॉपुलर WWE रेसलर्स, जानिये आज कितनी है इनकी नेटवर्थ

Sporcle

90s और 2000s के इन्हीं मशहूर रेसलर्स में से एक हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) भी हैं, जिन्हें हम आज The Rock के नाम से ही जानते हैं. द रॉक ने अपने प्रोफ़ेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत 1996 में की थी. ड्वेन आज दुनिया के सबसे महंगे और अमीर एक्टर्स में से एक हैं. एक्टिंग में बिज़ी होने के बाद साल 2019 उन्होंने रेसलिंग को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आज उनकी नेटवर्थ 820 मिलियन डॉलर (6,706 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

YouTube

मेरे पसंदीदा रेसलर थे The Rock

ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक से मेरी बचपन की कई यादें जुड़ी हुई हैं. उस दौर के बच्चों के अपने-अपने फ़ेवरेट रेसलर हुआ करते थे, लेकिन मुझे The Rock पसंद थे. 2000’s में शायद ही The Rock की कोई ऐसी फ़ाइट रही हो जिसे मैंने न देखी हो. रिंग में उनके स्टाइल से लेकर जीतने के बाद उंगुलियों के इशारों से विपक्षी रेसलर को चिढ़ाने तक, रॉक अपनी हर फ़ाइट को मज़ेदार बना देते थे. आज हम आपको The Rock के कुछ ऐसे ही ‘फ़ाइट मूव्स’ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हमारे बचपन मज़ेदार बनाया था.

Chaseyoursport

Top 5 Fight Moves of The Rock

1) Rock Bottom

ये The Rock का फ़िनिशिंग मूव था. ये दांव उनकी पहचान भी था. इस दांव में वो अपने विरोधी को गले से पकड़कर उसे हवा हड़ाते हुए ज़मीन पर पटक देते थे. इस मूव का इस्तेमाल वो तब करते थे जब मैच ख़त्म करना हो.

ये भी पढ़िए: 90s के ये 10 WWE Wrestlers तो आपको याद ही होंगे, आज उनके असली नाम भी जान लीजिये

2) The People’s Elbow

ये भी The Rock के फ़ेवरेट मूव में से एक था. इस दांव का इस्तेमाल वो विरोधी रेसलर को रिंग में धराशाही करने के बाद उसके ऊपर कूदकर कोहनी मारकर किया करते थे.

ये भी पढ़ें- Then & Now: इन 15 तस्वीरों में देखें पहले से कितना बदल चुके हैं हमारे फ़ेवरेट WWE रेसलर्स

3) Sharpshooter

The Rock का ये फ़ाइट मूव भारतीय देसी रेसलर के दांव से कुछ मिलता जुलता था. इसमें दांव में वो विरोधी पहलवान के दोनों पैरों को अपने हाथों से पकड़कर उसकी छाती को ज़मीन पर लगा देते थे. ऐसे में वो दर्द से तड़प तड़पकर हार मान लेता था.

4) Samoan Drop

ये The Rock के फ़ेवरेट मूव में से एक थे. इस दांव में वो विरोधी रेसलर को तेज़ी से अपने कंधे पर उठाते और हवा में उड़ते हुए उल्टा होकर उसे ज़मीन पर पटक देते. इस मूव के साथ ही विरोधी वहीं पर ढेर हो जाता था.

5) Spinebuster

ये The Rock के उन मूव्स से एक था जिसका इस्तेमाल वो पीपल्स एल्बो मूव से पहले करते थे. ये उनका एक ऐसा दांव था जिसमें वो अपने प्रतिद्वंदी रेसलर को घुमाते हुए अपने कंधों उठाते फिर उसे सामने की तरफ़ ज़मीन पर पटक देते. इस आख़िरी दांव के साथ ही दुश्मन के खेल ख़तम.

ये भी पढ़ें- ‘द रॉक’ समेत ये 10 WWE रेसलर्स भी दिखा चुके हैं हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा

आपको ये भी पसंद आएगा
Saurav Gurjar: बहुत बदल गए हैं महाभारत के भीम, अब बन चुके हैं WWE सुपरस्टार, आपने पहचाना?
The Great Khali के हाथों जब ट्रेनिंग के दौरान मारा गया था युवा रेसलर, चुकाना पड़ा था भारी जुर्माना
John Cena से लेकर The Undertaker तक, 12 WWE Wrestlers के बचपन की तस्वीरें देख लो
जानिए बेसबॉल प्लेयर ‘रिंकू सिंह राजपूत’ कैसे बना WWE रिंग का महाबली ‘वीर महान’
The Great Khali ने टोल कर्मचारी को आख़िर क्यों जड़ दिया थप्पड़? Video हुआ Viral
दुनिया के वो 7 फ़ेमस WWE रेसलर्स, जो अपनी ज़िंदगी में जानलेवा बीमारी को मात दे चुके हैं