जानिए ‘MRF’ से लेकर ‘MPL’ तक, इन 5 बड़े ब्रांड्स से सालाना कितनी कमाई करते हैं Virat Kohli

Maahi

Virat Kohli Brand Endorsement Fees: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार खेल के कारण दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. विराट अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की कमाई के मामले में भी अव्वल हैं. विराट कोहली की नेटवर्थ क़रीब 1010 करोड़ रुपये के क़रीब है. वो सचिन तेंदुलकर (1110 करोड़ रुपये) और महेंद्र सिंह धोनी (1030 करोड़ रुपये) के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़िए: 80 करोड़ का घर और 9 लाख की घड़ी! कुछ इसी तरह की महंगी चीज़ों का शौक़ रखते हैं विराट कोहली

icc

विराट कोहली की आय का सबसे बड़ा स्रोत विज्ञापन और स्टार्टअप हैं. वो MRF, Puma, MPL,Myntra, Audi, Star Sports, Himalaya, Hero MotoCorp, WROGN, Shyam Steel, Tissot, Royal Challenge Alcohol, MuveAcoustics, Volini, Colgate, Noise, Luxor, Rage Coffee और Duroflex समेत कई अन्य कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसके अलावा 1 इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों कमाने वाले विराट ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा रेस्टोरेंट, जिम, फ़ैशन ब्रांड और स्टार्टअप में निवेश से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं.

creativethinksmedia

विराट कोहली इन 5 बड़े ब्रांड्स से करते हैं करोड़ों की कमाई

1- MRF

विराट कोहली अपने क्रिकेट बैट पर MRF का स्टीकर लगाकर खेलते नज़र हैं. विराट ने साल 2017 में MRF के साथ 100 करोड़ रुपये की बड़ी डील साइन की थी. ये डील 8 साल के लिए तय हुई थी. अगर हिसाब लगाएं तो विराट अकेले MRF से प्रति वर्ष 12.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. ये क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी ‘बैट स्पॉन्सरशिप डील’ भी मानी जाती है.

insidesport

2- Puma

विराट कोहली पिछले कई सालों से Puma के ब्रांड अम्बेस्डर भी हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में प्यूमा ने 8 साल के लिए 110 करोड़ रुपये में कोहली के साथ स्पॉन्सर डील की थी. अगर विराट कोहली की Puma से हर साल की कमाई का हिसाब लगाएं तो ये 13.75 करोड़ रुपये के क़रीब बैठती है.

globalprimenews

3- MPL

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म MPL ने साल 2019 में विराट कोहली को 1 साल के लिए 12 करोड़ रुपये में साइन किया था. ये किसी स्टार्टअप द्वारा अब तक की सबसे बड़ी डील भी कही जाती है. मोबाइल ई-स्पोर्ट्स प्लेटफ़ॉर्म MPL ने जनवरी 2020 में फिर से विराट के साथ इस डील को आगे बढ़ाया था.

eastmojo

4- Myntra

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फ़ैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra के विज्ञापनों में भी नज़र आते हैं. मिंट ने पीआर एजेंसियों द्वारा साझा किए गए अनुमानों के आधार पर अपनी रिपोर्ट में बताया कि, Myntra ने विराट को 1 साल के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि पर अनुबंधित किया है.

brandequity

5- Audi

विराट कोहली लग्ज़री कार्स के शौक़ीन हैं. वो साल 2012 से Audi चला रहे हैं और ये उनकी पहली लग्ज़री कार थी. साल 2015 में ऑडी इंडिया ने विराट कोहली के साथ 18 महीने के लिए 5 करोड़ रुपये की डील की थी. इसके बाद भी ये जर्मन कार कंपनी एक और महंगी डील के साथ विराट से जुड़ी हुई है.

auto

ये भी पढ़िए: विराट कोहली का पानी फ़्रांस से आता है, क्या क़ीमत है 1 लीटर बोतल की और क्या हैं इसकी ख़ूबियां?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune