Virat Kohli ने कलाई पर ये ख़ास डिवाइस पहनकर बनाया था 50वां शतक, हैरान कर देंगे इसके फ़ीचर्स

Maahi

Virat Kohli Fitness Band: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए World Cup 2023 के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड बने. लेकिन इस दौरान वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का 50वां शतक आकर्षण का केंद्र रहा. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया था. इस दौरान जब विराट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब कैमरामैन का कैमरा और लोगों की नज़रें उनके हाथ पर बंधे बैंड पर थी.

ये भी पढ़िए: Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी

aajtak

आपने अक्सर विराट कोहली के हाथ में एक खास बैंड देखा होगा. विराट की ये बैंड बेहद ख़ास है. असल में ये एक फ़िटनेस ट्रैक बैंड (Fitness Track Band) है. इसे दुनिया के तमाम टॉप एथलीट्स पहनते हैं. लेकिन सवाल है कि इस बैंड में ऐसा क्या ख़ास है, जो ये दुनिया के टॉप एथलीट्स की पसंदीदा बन गई है. सवाल आता है कि जहां दुनिया Apple Watch और दूसरे Smart Watch के पीछे भाग रही है वहीं भारतीय क्रिकेटर्स इस फ़िटनेस बैंड को क्यों पहन रहे हैं.

चलिए जानते हैं इसकी ख़ास बातें-

दरअसल, इस फ़िटनेस ट्रैक बैंड (Fitness Track Band) को WHOOP नाम की कंपनी ने बनाया है, जो फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. ये अन्य फ़िटनेस बैंड या ट्रैकर से काफ़ी अलग है. मार्केट में कई तरह के स्मार्ट वॉच और फ़िटनेस बैंड्स मौजूद हैं, लेकिन ये अलग तरह की फ़िटनेस बैंड है. इसमें डिस्प्ले नहीं है और ये चार्ज भी अलग तरह से होता है. इसके फ़ीचर्स आपको हैरान कर देंगे.

techradar

क्या है Whoop Band की ख़ासियत?

इस अमेरिकन ब्रांड की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. विल अहमद इसके CEO और फ़ाउंडर हैं. इस कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला डिवाइस WHOOP 1.0 लॉन्च किया था. जबकि साल 2021 में कंपनी ने इसका 4.0 वर्जन लॉन्च किया. हाल में Whoop ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत कंपनी ने WHOOP Coach को लॉन्च किया है.

ये भी पढ़िए: विराट कोहली का पानी फ़्रांस से आता है, क्या क़ीमत है 1 लीटर बोतल की और क्या हैं इसकी ख़ूबियां?

आमतौर पर दूसरे फ़िटनेस ट्रैकर द्वारा मेजर किया गया डेटा सटीक नहीं होता है. लेकिन Whoop के फ़ाउंडर Will Ahmed का कहना है कि Whoop Band द्वारा ट्रैक किया गया हेल्थ और फ़िटनेस डेटा 99% तक एक्यूरेट होता है. ये बैंड सिर्फ़ ट्रैक नहीं करता है, बल्कि रियल टाइम स्ट्रेस स्कोर भी बताता है. ये एक रिकवरी फ़ोकस्ड ट्रैकर है, जो खिलाड़ियों को ये भी बताता है कि उनकी बॉडी खेलने के लिए कितना तैयार है और किस तरह की इंप्रूवमेंट की ज़रूरत है.

aajtak

बेहद ख़ास है इसका स्लीपिंग फ़ीचर्स

Whoop के इस फ़िटनेस बैंड में एक ‘स्लीप कोच’ का फ़ीचर है, जो ये बताता है कि कितना और कैसे सोने पर आपकी बॉडी बेस्ट परफ़ॉर्म कर सकती है. ये दूसरे ट्रैकर की तरह सिर्फ़ ये नहीं बताता है कि आप कितने घंटे सो रहे हैं या आपको कितने घंटे सोना चाहिए, बल्कि ये हर दिन हमारी बॉडी की ज़रूरत के हिसाब से ये बताता है कि आज आप कितने घंटे सोएंगे तो आपकी बॉडी 100% परफ़ॉर्म करगी.

aajtak

आप WHOOP 4.0 की मदद से हार्ड रेट वैरेबिलिटी, टेम्परेचर, रेस्पिरेशन रेट, ब्लड ऑक्सिजन लेवल, कैलोरी एक्सपेंडेड और कई दूसरी चीज़ों को भी ट्रैक कर सकते हैं. ये फ़िटनेस बैंड इस डेटा को 1 सेकेंड में 100 बार कलेक्ट करता है. इसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. आप इसे 24×7 पहन सकते हैं. इसकी मदद से आप अपनी नींद को ट्रैक कर सकते हैं और पूरे दिन खर्च एनर्जी और अगली सुबह आपने कितना रिकवर किया, इन दोनों का डेटा मिलता है.

healthline

जानिए कितनी है क़ीमत

ये फ़िटनेस बैंड सब्सक्रिप्शन बेस्ड है. इसे यूज करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन फ़ीस देनी होगी. 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आप इस फ़िटनेस बैंड को 239 डॉलर में ख़रीद सकते हैं. हालांकि, ये भारत में उपलब्ध नहीं है. इसका मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज 30 डॉलर है. मेंबर्स को WHOOP ऐप का भी एक्सेस मिलता है. इसे आप Desktop, iOS और Android जैसे तमाम प्लेटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए: 80 करोड़ का घर और 9 लाख की घड़ी! कुछ इसी तरह की महंगी चीज़ों का शौक़ रखते हैं विराट कोहली

आपको ये भी पसंद आएगा
IND Vs NZ: विराट कोहली के 50वें शतक की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आंखों में ख़ुशी और नमी दोनों आ जाएगी
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
World Cup 2023: IND vs SA मैच में दिखेंगे 70,000 विराट कोहली! क्रिकेटर के लिए होने वाला है बेहद ख़ास
Ind Vs Afg: जान लो विराट-नवीन के बीच मैदान पर क्या हुई बातचीत, जिसके बाद दोनों मिले एक-दूसरे से गले
IPL 2023: शुभमन गिल ने तोड़ा ‘विराट’ का सपना, तो RCB फैंस शुभमन को देने लगे भद्दी गालियां
मिलिए विराट और अनुष्का के बॉडीगार्ड सोनू से, किसी कंपनी के CEO से ज़्यादा है इनकी सैलरी