किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट से पहले क्यों बजाया जाता है राष्ट्रगान और कब से हुई इसकी शुरुआत?

Dhirendra Kumar

दुनिया में कहीं भी जब कोई बड़ा Sporting Event हो रहा होता है तो उसमें भाग लेनी वाली टीमों के देश का राष्ट्रगान ज़रूर बजाया जाता है, वो भी ठीक मैच शुरू होने से पहले. खेल चाहे कोई भी हो, देश कोई भी हो, चैंपियनशिप कोई भी हो, राष्ट्रगान हर हाल में बजाया जाता है.

हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था. खेल से पहले राष्ट्रगान बजाय जाने की कोई परंपरा भी नहीं रही है इतिहास में. राष्ट्रगान का अस्तित्व भी पहले नहीं था. 1789-1799 के फ़ांसीसी क्रांति के दौरान राष्ट्रगान प्रचलित हुआ था. मगर खेलों में राष्ट्रगान और देशभक्ति का पदार्पण कब हुआ, आइये जानते हैं:

Pinterest

इस कहानी की शुरुआत होती है अमेरिका से. Star-Spangled Banner अमेरिका का राष्ट्रगान है. राष्ट्रगान घोषित किए जाने से 2-3 सदी पूर्व से ही ये गीत अमेरिकी इतिहास का हिस्सा था. 1812 के युद्ध के दौरान मैरीलैंड के बाल्टीमोर में Fort McHenry के ऊपर अमेरिकी सैनिकों द्वारा लहराए गए विशालकाय अमेरिकी ध्वज को देखकर Francis Key Scott ने इसे लिखा था.

अमेरिकी गृहयुद्ध के बाद इसे काफ़ी लोकप्रियता मिली और 1890 का दशक आते-आते इस गीत को औपचारिक आयोजनों जैसे झंडा फहराने और उतारने के समय बजाया जाने लगा.

history.com

ये भी पढ़ें: जानिए Netflix पर स्ट्रीम करने से पहले आने वाली उस ‘टा-डम’ आवाज़ के बनने की दिलचस्प कहानी 

1916 में राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर इसे संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रगान घोषित कर दिया. पंद्रह साल बाद, अमेरिकी कांग्रेस ने एक विधेयक पारित कर इसे आधिकारिक राष्ट्रगान का दर्जा दे दिया.

history.com

इसी दौरान प्रथम विश्व युद्ध अपने चरम पर था. 5 सितंबर 1918 को World Series के Game 1 में Boston Red Sox और Chicago Cubs के बीच बेसबॉल मैच खेला जा रहा था. खेल के सातवें-इनिंग के दौरान एक मिलिट्री बैंड ने Star-Spangled Banner बजाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते खिलाड़ी सहित पूरे स्टेडियम में आए हज़ारों लोगों ने खड़े होकर एक साथ राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया. अंत में तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज गया.

ये तब की बात है जब प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एक दिन पहले ही शिकागो फे़डरल बिल्डिंग में बम विस्फोट हुआ था. इस जोश को आगे बढ़ाते हुए World Series के अगले 2 मैचों में राष्ट्रगान को फ़िर बजाया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी इस गीत को बेसबॉल मैच से पहले बजाया जाने लगा. धीरे-धीरे दूसरे खेलों में भी इस मॉडल को अपनाया जाने लगा.

history.com

ये भी पढ़ें: भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतीक चिन्ह में शेर और ताड़ का पेड़ क्यों है, हमसे जान लो

1945 में तब के NFL Commissioner, Elmer Layden ने कहा कि हर मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान को बजाया जाना चाहिए. दरअसल, उनका मानना था कि राष्ट्रगान बजाने वाला रिवाज़ सिर्फ़ इसलिए ख़त्म नहीं हो जाना चाहिए क्योंकि दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका है. NBA के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं जैसे मुक्केबाजी, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस आदि ने आने वाले सालों में इस परंपरा को अपना लिया.

राष्ट्रगान बजाये जाने को अब किसी भी मैच का ज़रूरी हिस्सा माना जाता है क्योंकि अब ये सम्मान का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे सुनहरे दौर का गवाह है ‘प्रभात स्टूडियो’, पढ़े इससे जुड़ी ये 8 बातें

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह