मोहम्मद शमी की सफलता का राज़ है वो सीक्रेट पिच जो इन्होंने यूपी के अपने घर में बना रखी है

J P Gupta

World Cup 2023 Mohammed Shami: लगातार 4 मैचों में बाहर रहने के बाद कल New Zealand के ख़िलाफ आखिर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौक़ा मिला. उन्होंने इस मौक़े को जाया नहीं जाने दिया और पहली गेंद पर विकेट चटकार अपनी अहमियत जता दी. 

5 विकेट हाल

टीम इंडिया के घातक फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से न्यूज़ीलैंड को चारो खाने चित कर दिया. उन्होंने हैट्रिक का चांस बनाते हुए कुल 5 विकेट झटके. वो पहले भारतीय बॉलर बने जिन्होंने वर्ल्ड कप के मैच में दो बार 5 विकेट हाल हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: वो शख़्स जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया था सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर, आचरेकर तो सिर्फ़ कोच थे

विश्व कप में तीसरे सबसे सफल बॉलर

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप के कुल 12 वनडे मैच में 36 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस तरह वो विश्व कप में सबसे सफल बॉलर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मगर क्या आप जानते हैं मोहम्मद शाम की सफलता का राज क्या है?

ये भी पढ़ें: 2015-वर्ल्ड कप में टूटे हुए घुटने के बावजूद खेल रहे थे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की सफलता का राज

YouTube

शमी की सफलता का राज है उनके यूपी वाले घर में. दरअसल, मोहम्मद शमी ने अमरोहा के अपने सहसपुर अलीनगर गांव वाले घर में सीक्रेट पिच बनाई हुई है. यहां पर ही उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ख़ूब पसीना बहाया है. यही 2023 के वर्ल्ड कप में सफल होने का यही उनका सीक्रेट है. मोहम्मद शमी ने अपने घर पर ही लाखों रुपये ख़र्च कर शानदार मैदान बनाया है.

19 महीने तक की स्पेशल तैयारी

The Indian Express

इसमें अलग-अलग तरह की कई पिच हैं. जब वो वेस्टइंडीज़ के टूर के लिए सेलेक्ट नहीं हुए थे, तब इन पर ही उन्होंने ख़ूब प्रैक्टिस की थी. जिसका नतीजा आपके सामने है. शमी के बचपन के कोच और मेंटर मोहम्मद बदरुद्दीन ने बताया कि West Indies के टूर के दौरान ही वो वर्ल्ड कप के बारे में सोचने लगे थे और तभी से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. वो लगभग 19 महीने तक वनडे टीम से बाहर थे.

Times of Sports

इस समय को उन्होंने ख़ुद को तराशने में लगाया. दिन-रात प्रैक्टिस की और वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बने. मोहम्मद शमी ने कल के प्रदर्शन से आलोचकों की भी बोलती बंद कर दी. 

अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले शमी ने इस वर्ल्ड कप को जीतने की हमारी उम्मीदों को और पुख्ता कर दिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार