आज भी दुनियाभर में डब्ल्यू डब्ल्यू ई (WWE) के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ये रेसलर्स पूरी दुनियाभर में काफ़ी लोकप्रिय हैं. इन्हें आज भी हर उम्र वर्ग के लोग बेहद पसंद करते हैं. द रॉक, जॉन सीना, द अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, बटिस्टा, ट्रिपल एच और वैन डैम कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्हें लोग आज हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काफ़ी पसंद कर रहे हैं. WWE के ये सुपरस्टार रेसलर्स अब हॉलीवुड के बड़े स्टार्स बन चुके हैं. इनमें से ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन तो आज दुनिया के सबसे महंगे और नंबर 1 एक्टर बन चुके हैं. (WWE Wrestler)
ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स को कितनी मिलती है सैलरी, इस साल किस ने कमाए सबसे ज़्यादा पैसे? यहां है पूरी लिस्ट
आज हम आपको WWE रिंग के 10 ऐसे ही रेसलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल रेसलिंग रिंग, बल्कि हॉलीवुड फ़िल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. (WWE Wrestler)
10- Sheamus (शेमस)
पूर्व WWE चैंपियन शेमस (Sheamus) का असल नाम स्टीफ़न फैरेल्ली (Stephen Farrelly) है. रेसलिंग के अलावा एक्टिंग और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी मशहूर हैं. वो हॉलीवुड फ़िल्म The Escapist (2008), The Buddy Games (2019), Assault of Darkness (2009) और The Main Event (2020) समेत कई अन्य हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. (WWE Wrestler)
9- Rob Van Dam (रॉब वैन डैम)
WWE हॉल ऑफ़ फ़ेम रेसलर रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) ने सिर्फ़ रेसलिंग में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी काफ़ी नाम कमाया है. वैन डैम अब तक Bloodmoon (1997), Wrong Side of Town (2010), 3-Headed Shark Attack (2015), Sniper: Special Ops (2016) समेत कई फ़िल्मों, टीवी सीरीज़ और डॉक्युमेंट्रीज़ में नज़र आ चुके हैं. वैन डैम आज हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं.
8- Bret Hart (ब्रेट हार्ट)
90’s के मशहूर रेसलर ब्रेट हार्ट (Bret Hart) उन रेसलर्स में से हैं जिनके काम को रेसलिंग जगत में बेहद सम्मान के साथ देखा जाता है. रेसलिंग के अलावा ब्रेट हार्ट कई हॉलीवुड फ़िल्मों व टीवी सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं. ब्रेट ने साल 1994 में Natural Born Killers फ़िल्म से हॉलीवुड मेंअपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद The Simpsons, Honey I Shrunk The Kids, The Adventures of Sinbad, Big Sound और Jacob Two-Two समेत कई टीवी शो भी किये.
7- Diamond Dallas Page (डायमंड डलास पेज)
डायमंड डलास पेज (Diamond Dallas Page) 90’s के सबसे स्टाइलिश रेसलर्स में से एक हुआ करते थे. 65 वर्षीय ने भी रेसलिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने First Daughter (1999), Ready to Rumble (2000), The Devil’s Rejects (2005), Vengeance (2009) The Resurrection of Jake the Snake (2015) और The Bet (2016) समेत कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. (WWE Wrestler)
चलिए अब बात 20’s के 5 ऐसे धाकड़ WWE Wrestler के बारे में भी बात कर लेते हैं जिन्होंने हमारे बचपन को यादगार बना दिया था.
6- The Undertaker (द अंडरटेकर)
90’s के सबसे मशहूर रेसलर्स में शुमार द अंडरटेकर (The Undertaker) का असल नाम Mark William Calaway है. ब्लैक हैट पहनकर और अपनी डरावनी आंखों के साथ अंडरटेकर रिंग जब में एंट्री मारते थे डर के मारे कलेजा हाथ में आ जाता था. रिंग के अलावा अंडरटेकर ने Suburban Commando (1991), The Flintstones & WWE: Stone Age SmackDown (2015), Scooby-Doo! and WWE: Curse of the Speed Demon (2016) और Surf’s Up 2: Wave Mania (2017) हॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है.
5- The Great Khali (द ग्रेट खली)
भारतीय रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) का असल नाम दिलीप सिंह है. वो WWE के मंच पर दुनिया के बड़े-बड़े रेसलर्स को पटखनी देश का नाम रौशन कर चुके हैं. रेसलिंग के अलावा खली हॉलीवुड फ़िल्मों The Longest Yard (2005), Get Smart (2008), MacGruber (2010) और Kushti (2010), Ramaa: The Saviour (2010) जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. (WWE Wrestler)
4- Dave Bautista (डेव बटिस्टा)
बटिस्टा का पूरा नाम डेव बटिस्टा (Dave Bautista) है. बटिस्टा आज भी मेरे फ़ेवरेट रेसलर्स में से एक हैं. अपनी ज़बरदस्त फिज़ीक और स्टाइल के लिए मशहूर बटिस्टा के फ़िल्मी करियर की बात करें तो इसकी लिस्ट काफ़ी लंबी चौड़ी है. उन्होंने साल 2006 में Relative Strangers फ़िल्म से हॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी. वो अब तक क़रीब 40 हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.
WWE Wrestler
ये भी पढ़ें: बेहद लग्ज़री लाइफ़ जीते हैं WWE चैंपियन जॉन सीना, 26 करोड़ का घर और 74 करोड़ की कारों का है कलेक्शन
3- Triple H (ट्रिपल एच)
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच (Triple H) का असल नाम पॉल माइकल लेवेस्क (Paul Michael Levesque) है. Triple H सन 1990 से लेकर अब तक प्रोफ़ेशनल रेसलिंग करते आ रहे हैं. इसके अलावा वो एक्टिंग में भी बराबर एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2004 में हॉलीवुड फ़िल्म Blade: Trinity से इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो Relative Strangers, The Chaperone, Inside Out, Scooby-Doo! WrestleMania Mystery और Surf’s Up 2: WaveMania समेत 20 से अधिक फ़िल्मों व टीवी शो में नज़र आ चुके हैं.
2- John Cena (जॉन सीना)
20’s के सबसे स्टाइलिश रेसलर्स में से एक जॉन सीना (John Cena) प्रोफ़ेशनल रेसलर के अलावा एक्टर और रैपर भी हैं. वो अब तक के महानतम प्रोफ़ेशनल रेसलर्स में से एक माने जाते हैं, जिनके नाम सबसे अधिक ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप’ ख़िताब हैं. 44 वर्षीय जॉन सीना एक्टिंग के साथ-साथ आज भी रेसलिंग में बराबर एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2000 में हॉलीवुड फ़िल्म Ready to Rumble से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. जॉन सीना (John Cena) अब तक 60 से अधिक हॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी शो में काम कर चुके हैं.
1- The Rock (द रॉक)
रेसलिंग के किंग द रॉक (The Rock) का असल नाम ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) है. हॉलीवुड एक्टर ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन आज दुनिया के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं. द रॉक ने साल 2001 में The Mummy Returns फ़िल्म से हॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मड़कर नहीं देखा. आज वो The Scorpion King, The Fast and Furious 5, The Rundown, Pain & Gain, Central Intelligence, Rampage, 9. Jumanji: Welcome to the Jungle, Skyscraper और Fast & Furious Presents: Hobbs & Shaw समेत कई सुपरहित फ़िल्में दे चुके हैं.
इनमें से आपका फ़ेवरेट WWE Wrestler कौन है?