एक ज़माना था जब लोग इन 10 डरावने तरीक़ों से भी X- Ray करवाते थे

Ishi Kanodiya

X-Ray या X-radiation का आविष्कार दिसंबर 1895 में Wilhelm Conrad Rontgen द्वारा किया गया था. उन्होंने इसको X- Ray का नाम इसलिए दिया था क्योंकि क्योंकि रेडिएशन का स्वभाव की सटीक जानकारी नहीं थी. उन्होंने पाया की यह रेडिएशन अधिकतर वस्तुओं से गुज़रकर एक परछाईं जैसी बना लेती है. बाद में, उन्होंने ये भी देखा की ये इंसानी टिश्यू से तो गुज़र जाती है मगर हड्डी या धातु की वस्तुओं से नहीं. उनके शुरुआती प्रयोगों में से एक थी उनकी पत्नी के हाथ का X-Ray.

X-Ray के इस्तेमाल ने कई स्वास्थ्य संबंधी प्रयोगों और परेशानियों का हल निकाला है. एक नज़र डालते हैं सालों से किस तरह X-Ray किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: बच्चों का X-Ray कैसे तैयार होता है, उसकी तस्वीर देखने के बाद उनकी हालत पर तरस और हंसी एक साथ आएगी 

1. 1910 में ऑस्ट्रिया में एक आदमी X-ray करवाता हुआ

historydaily

2. छाती का X-Ray, पेरिस, 1914

historydaily

3. जर्मनी, 1929

historydaily

4. फ़िल्मस्टार जूडिथ एलेन अपनी पीठ का X-Ray करवाती हुई, 1930

historydaily

5. लंदन, 1932

historydaily

6. सिर का X-Ray, 1934

historydaily

7.  फेफड़ों का X-Ray लेते हुए, 1937

historydaily

8. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक घायल सैनिक, 1941-1945

historydaily

9. एक्स-रे मशीन का उपयोग करते डॉक्टर, 1947

historydaily

10. चेल्सिया चेस्ट क्लिनिक, 1949 में छोटे बच्चे को छाती का एक्स-रे दिया जा रहा है.

historydaily
आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन