आपने कभी सोचा है कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का क्या मतलब होता है?

Abhay Sinha

दिनभर फ़ोन चलता रहे, इसके लिए उसे चार्ज करते रहना बेहद ज़रूरी है. क्योंकि आजकल मोबाइल की बैटरी डाउन होने का मतलब ज़िंदगी डाउन होने जैसा हो गया है. मग़र जब भी आप अपना मोबाइल चार्जर (Mobile charger) उठाते हैं, तो गौर किया होगा कि उस पर कुछ Symbols भी बने रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि आख़िर इन Symbols का मतलब क्या होता है और ये क्यों आपके चार्जर पर मौजूद हैं?

अग़र नहीं पता तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको इन चार्जर पर बने सभी Symbols का मतलब समझाएंगे.

1. डबल स्क्वायर (Double Square Symbol)

ये एक तरह का सेफ़्टी Symbol है,जिसका मतलब है कि आपके मोबाइल चार्जर के अंदर इस्तेमाल की गई वायरिंग डबल इन्सुलेटड है. यानि किसी भी सूरत में आपको करंट नहीं लगेगा. 

ये भी पढ़ें: बिल्डिंग के Construction के समय उसको हरे रंग के कपड़े से ढका जाता है, जानना चाहते हो क्यों?

2. वी (V Symbol)

computershiksha

आपको बता दें, इस Symbol का मतलब वी नहीं बल्कि पांच है, जो रोमन में लिखा हुआ है. ये चार्जर की पावर क्षमता बताता है. इसका मतलब होता है कि चार्जर पांच मानकों पर खरा उतरता है. यही वजह है कि भारत में मिलने वाले चार्जरों पर उनकी क्षमता के मुताबिक अलग-अलग नंबर दिए रहते हैं.

3. होम (Home Symbol)

इसका सीधा सा मतलब है कि आपके चार्जर को घर पर पर्सनल यूज़ के लिए तैयार किया गया है. ऐसे में इसका इस्तेमाल घर के बाहर या फिर ऐसी जगह जहां हाई वोल्टेज हो, नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपके चार्जर के साथ आपकी डिवाइस भी खराब हो सकती है. 

4. डस्टबिन (Dustbin Symbol)

इस क्रॉस डस्टबिन चिन्ह का मतलब है कि अगर आपका चार्जर खराब हो जाए तो आप इसे डेस्टबिन में न फेंके. इसके बजाय आप इन्हें रिसाइकिल करने के लिए कंपनी को दे दें. क्योंकि इसमें ऐसे मैटेरियल्स का इस्तेमाल होता है, जिसे यूं ही फेंक देना ठीक नहीं है.

5. ISIEC Symbol 

आठ जैसा दिखने वाला ये Symbol दरअसल, एक सर्टिफ़िकेशन मार्क होता है. इसका मतलब है कि आपका चार्जर सभी सेफ़्टी मानकों पर खरा उतरा है. साथ ही उसकी परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर है. इतना ही नहीं, ये चिन्ह ये भी बताता है कि आपके पास जो चार्जर है वो एक असली और क्वालिटी चार्जर है. यही वजह है कि ज़्यादातर लोकल चार्जर में ये चिन्ह नहीं बना होता है.

तो आपने कभी सोचा था कि इन Symbol का इतना महत्वपूर्ण मतलब होता होगा? ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमंट्स में ज़रूर बताइगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन