Flipkart से लेकर Motorola Mobility, जानिए इन 13 बड़ी कंपनियों को कितने में ख़रीदा गया था

Nripendra

Most Expensive Tech Acquisitions: आपने शायद ये मुहावरा ज़रूर सुना होगा कि, “बड़ी मछलियां बचे रहने के लिए छोटी मछलियों को खा जाती हैं”. व्यापार की दुनिया में ऐसा हर रोज़ होता है. अधिकांश बड़ी कंपनियां छोटी कंपनियों अपने में शामिल कर लेती हैं. वहीं, टेक कंपनियों को हमेशा बहुत महंगे अधिग्रहण (Expensive Acquisitions) करने के लिए जाना गया है. वैसे बड़ी टेक कंपनियों द्वारा किसी छोटी कंपनी को ख़रीदना कोई आश्चर्य की बात नही है, उनके लिए ऐसे अधिग्रहण मात्र चॉकलेट ख़रीदने जैसा ही है. 

बता दें कि Tesla और SpaceX जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Twitter को क़रीब 44 मिलियन डॉलर में ख़रीद लिया है. इस बड़ी डील के बाद न्यूज़ चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. आइये, इसी क्रम में हम आपको बताते हैं ट्वीटर के अलावा टेक इतिहास के सबसे बड़े अधिग्रहण (Biggest Acquisitions in History) के बारे में.

आइये, अब सीधा नज़र डालते हैं टेक इतिहास के सबसे बड़े अधिग्रहण (Most Expensive Tech Acquisitions) के बारे में.

1. Instagram  

pymnts

Most Expensive Tech Acquisitions : फ़ेसबुक सबसे पॉपुलर और विश्व में सबसे ज़्यादा यूज़ किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. फ़ेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में 1 बिलियन डॉलर (क़रीब 76,56,91,50,000.00 रुपए) में ख़रीदा था. 

2. Tumblr 

mashable

Tumblr भी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसे Yahoo! ने साल 2013 में 1.1 बिलियन डॉलर (क़रीब 84,21,61,65,000.00 रुपए) में ख़रीद लिया था.    

3. Quest Software 

play.google

Most Expensive Tech Acquisitions : सॉफ़्टवेयर कंपनी Quest Software को Dell ने साल 2012 में 2.4 बिलियन डॉलर (क़रीब 1,83,83,41,20,000.0 रुपए) के साथ ख़रीद लिया था.  

4. Nokia (Mobile Phone Unit)  

nokiamob

टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Nokia की मोबाइल फ़ोन यूनिट को Microsoft ने साल 2014 में 7.2 बिलियन डॉलर (क़रीब 5,51,84,76,00,000.00 रुपए) में ख़रीदा था.    

5. Skype  

ccmrecruitment

Most Expensive Tech Acquisitions : Microsoft ने Skype को साल 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर (क़रीब 6,51,14,25,00,000.00 रुपए) के साथ ख़रीदा था. इससे पहले Skype का स्वामित्व eBay के पास था, जिसे उसने 2.6 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था. लेकिन, बाद में ईबे ने इसे नुकसान के साथ बेच दिया था. 

ये भी पढ़ें : SBI से लेकर IRCTC तक, प्लीज़ इन देसी कंपनियों को भी ख़रीद लो Elon Musk  

6. Motorola Mobility 

cnet

Google ने Motorola Mobility को साल 2012 में 12.5 बिलियन डॉलर (9,57,90,06,25,000.00 रुपए) के साथ ख़रीद लिया था. इसके बाद गूगल ने इसे 2.91 बिलियन डॉलर (cash and stock) में कंपप्यूटर निर्माता कंपनी Lenovo को बेच दिया था. 

7. WhatsApp  

algoworks

इंस्टाग्राम के अलावा फ़ेसबुक ने वाट्सऐप को भी ख़रीदा है. ये डील साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर (क़रीब 14,56,65,30,50,000.00 रुपए) में हुई थी.  

8. Paypal 

ledgerinsights

Most Expensive Tech Acquisitions : फ़ाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी Paypal को eBay साल 2002 में 1.5 बिलियन डॉलर (क़रीब 1,15,01,49,75,000.00 रुपए) के साथ ख़रीदा था. बता दें कि Pierre Omidyar ने 1995 में Online Auction Firm ईबे की स्थापना की थी.  

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने $44,000,000,000 में खरीदा ट्विटर, इतने ‘0’ देखें हैं लाइफ़ में कभी?

9. Youtube 

play.google

वीडिया शेयरिंग साइट यूट्यूब का स्वामित्व गूगल के पास है, जिसे गूगल ने साल 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर (क़रीब 1,26,51,64,72,500.00 रुपए)में ख़रीदा था.  

10. GitHub 

play.google

Most Expensive Tech Acquisitions : सॉफ़्टवेयर डेवलपर कंपनी GitHub को माइक्रोसॉफ़्ट ने साल 2018 में 7.5 बिलियन डॉलर (स्टॉक) में ख़रीदा था.   

11. Flipkart  

entrackr

ई-कॉमर्स कंपनी फ़िल्पकार्ट के 77 प्रतिशत शेयर्स Walmart के पास हैं, जिसे वॉलमार्ट ने साल 2018 में 16 बिलियन डॉलर (क़रीब 12,26,08,88,00,000.00 रुपए) में ख़रीदा था.    

12. Red Hat 

thehackernews

Red Hat सॉफ्टवेयर कंपनीका स्वामित्व IBM के पास है, जिसे कंपनी ने साल 2019 में 34 बिलियन डॉलर (क़रीब 26,05,35,37,00,000.00 रुपए) के साथ ख़रीदा था.

13. EMC  

techcrunch

Most Expensive Tech Acquisitions : साल 2015 में कंप्यूटर निर्माता कंपनी Dell ने स्टोरेज़ कंपनी EMC को 67 बिलियन डॉलर (क़रीब 51,32,59,86,50,000.00 रुपए) के साथ अपने में शामिल किया था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
सिर्फ़ इंसान ही नहीं, ये 6 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर, एक का नाम जानकर तो सिर घूम जाएगा
Chandrayaan-3 समेत ISRO के 21वीं सदी के सभी मिशन की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़, जो सीधा अंतरिक्ष से ली गई हैं 
13 Innovative Products, जिनको इस्तेमाल करके आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बना सकते हैं
AI कर सकता है आपको बेरोजगार, अगर आप भी करते हैं इन 10 Jobs में से कोई एक तो हो जाएं सतर्क
इन 7 प्वॉइंट्स में जानें क्या है Insta का नया App ‘Threads’, जिसे लोग बुला रहे हैं ‘Twitter killer’
जानिए आख़िर क्या है CEIR, जो ढूंढ निकालेगा आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फ़ोन