पांडा बहुत मासूम दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो मासूम होते भी हैं. उनके चेहरे से भले ही नहीं लगता हो, लेकिन असल में वो भी दूसरे जानवरों की तरह शरारती होते हैं. वो दूसरे जानवरों की तुलना में कुछ ज़्यादा ही आलसी होते हैं, इसलिए बिना किसी ख़ास कारण के बदमाशी और विद्रोह नहीं करते हैं.
पांडा, पेड़ों की डालियां पकड़ कर घूमना और बांस खाना काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन इनके अलावा कई ऐसी चीज़ें भी हैं, जिन्हें वो ख़ासा नापसंद करते हैं. उनमें से एक चीज़ है, दवाई. ये फ़ैक्ट हमें इस वीडियो से पता चला. इसमें एक आदमी, पांडाओं को दवाई खिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दोनों पांडा अपने स्तर पर उसका पूरा विरोध कर रहे हैं.
आप भी देखिए, आदमी और पांडा का ये रोचक संघर्ष: