दवा भले ही सेहत के लिए फ़ायदेमंद होती हो, पर शांत दिखने वाले पांडा भी करते हैं उसे खाने से परहेज़

Suneel

पांडा बहुत मासूम दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो मासूम होते भी हैं. उनके चेहरे से भले ही नहीं लगता हो, लेकिन असल में वो भी दूसरे जानवरों की तरह शरारती होते हैं. वो दूसरे जानवरों की तुलना में कुछ ज़्यादा ही आलसी होते हैं, इसलिए बिना किसी ख़ास कारण के बदमाशी और विद्रोह नहीं करते हैं.

पांडा, पेड़ों की डालियां पकड़ कर घूमना और बांस खाना काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन इनके अलावा कई ऐसी चीज़ें भी हैं, जिन्हें वो ख़ासा नापसंद करते हैं. उनमें से एक चीज़ है, दवाई. ये फ़ैक्ट हमें इस वीडियो से पता चला. इसमें एक आदमी, पांडाओं को दवाई खिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दोनों पांडा अपने स्तर पर उसका पूरा विरोध कर रहे हैं. 

 आप भी देखिए, आदमी और पांडा का ये रोचक संघर्ष:

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: मुंबई में कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी महिला
जब लोग चीख-चीख कर I Love You कहने को रोमैंस मान रहे थे, तब ‘लुटेरा’ ने प्यार करना सिखाया
वो नज़ारा भी देखने लायक था, जब वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा था Happy Birthday Sachin
‘सचिन-सचिन’ की आवाज़ सबसे पहले किसा Fan ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने लगाई थी
फागुन की मस्ती को रंगों में लपेट आप तक ले कर आये हैं होली के ये लोक गीत
सिर्फ़ अपनी नहीं, Mexico की मम्मी भी गुस्सा आने पर बच्चों को चप्पल से सूतती है