Famous Big Wild Cats Around The World: भारत में नामीबिया से 8 चीतों (Cheetah) को लाया गया. जिसके बाद चीतों को लेकर काफ़ी चर्चाएं हो रही हैं. इन चीतों को नामीबिया से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लाया गया था. जिसे देश के प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर रिलीज़ किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सराहना की जा रही है. चलिए हम चीतों के साथ इनकी बिरादरी वाले कुछ Big Wild Cats के बारे में पढ़ते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया के कुछ फ़ेमस वाइल्ड कैट्स के बारे में दिलचस्प बातें जानेंगे.
ये भी पढ़ें- धरती पर तो मकड़ी जाल बुन लेती है, लेकिन क्या अंतरिक्ष में भी मकड़ी जाल बुन सकती है, जानिए
चलिए जानते हैं दुनिया की फ़ेमस Wild Cats के बारे में दिलचस्प बातें (Famous Big Wild Cats Around The World)–
1- चीता (Cheetah)
दिलचस्प बात- ये दुनिया का सबसे तेज़ भागने वाला जमीनी जानवर है जो 3 सेकंड में 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है. भारत में पिछले 7 दशक से इनका अस्तित्व ख़त्म हो गया था. इसलिए 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीता भारत में लाए गए हैं.
2- टाइगर (Tiger)
दिलचस्प बात- रॉयल बंगाल टाइगर भारत का नेशनल जानवर है. टाइगर तेंदुआ की तरह अच्छे पर्वतारोही नहीं होते हैं. वहीं दूसरी तरफ़, टाइगर काफ़ी अच्छे तैराक होते हैं और उन्हें पानी काफ़ी पसंद होता है. वहीं अगर हम उनके अस्तित्व की बात करें, तो वो विलुप्त होने की कागार पर हैं.
3- शेर (Lion)
दिलचस्प बात- शेर की कुल संख्या 670 हो चुकी है. अफ़्रीकन और एशियाई शेर बाकी के शेर के हिसाब से थोड़े छोटे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ एशियाई नर शेर मादा शेरनी के साथ नहीं होते हैं. जब तक उन्हें उनके साथ रिश्ता बनाना या मारना न हो.
4- तेंदुआ (Leopards)
तेंदुए अपनी अद्वितीय चपलता और यूनिक फ़ीचर की वजह से काफ़ी फ़ेमस हैं. भारत में 2015 में इनकी कुल संख्या 7910 थी. तेंदुए काफ़ी अच्छे पर्वतारोही होते हैं. साथ ही तेंदुओं को अकेले रहना काफ़ी पसंद है. नर और मादा तेंदुआ एक दूसरे से संभोग करने के लिए मिलते हैं.
5- जैगुआर (Jaguar)
दिलचस्प बात- जैगुआर शब्द का मतलब होता है, “वो जो एक छलांग से मारता है”. जैगुआर अमेरिका में पाए जाने वाले सबसे बड़े कैट्स में से एक होते हैं. ये 170 cm तक लंबे हो सकते हैं और इनकी पूछें 80 cm तक लंबी हो सकती है.
6- हिम तेंदुआ (Snow Leopard)
दिलचस्प बात- ये तेंदुए हिमालय पर रहने वाले हैं. हिम तेंदुए एकलौते बड़े कैट हैं. जो दहाड़ नहीं सकते.
7- इंडो-चीन क्लाउडेड तेंदुआ (Indo-Chinese Clouded Leopard)
दिलचस्प बात- ये तेंदुए भारत के सबसे छोटे बड़ी कैट में से एक है. जो काफ़ी शांत और अलग रहने वाले तेंदुए हैं. इन तेंदुओं की बनावट काफ़ी दिलचस्प होती है. इनके पैरों की बनावट इन्हें पेड़ों पर चलने में मदद करती है.