कोलंबिया में स्थित है एक ऐसी रहस्यमयी नदी जो पांच रंगों में बहती है, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

Kratika Nigam

भगवान की बनाई चीज़ों के बारे में समझ पाना हम इंसानों के बस की बात नहीं है. उनकी हर चीज़ में कुछ न कुछ ख़ासियत है. इस धरती पर ऐसी कितनी चीज़ें हैं जिनके रहस्य को जान पाना मुश्किल है. कहीं एक नदी है जो सोना उगतली है तो कहीं की नदी एक छोटे से छेद में समा जाती है. इनके अलावा एक ऐसी नदी है जो पांच रंगों में बहती है. इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स (Cano Cristales) है, जो दक्षिणी अमेरिका महाद्धीप के कोलम्बिया में है.

medellinguru

ये भी पढ़ें: लूनी नदी: भारत की एकमात्र ऐसी अनोखी नदी, जो निकलती तो पहाड़ों से है पर समुद्र में कभी नहीं मिलती

पानी किस-किस रंग का बहता है

ststworld

ये नदी पांच अलग-अलग रंगों में बहती है, जिनमें पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग शामिल है. पांच रंगों में बहने के कारण ही इस नदी को रिवर ऑफ़ फ़ाइव कलर्स (River of Five Colors) भी कहा जाता है. इसके अलावा इसे लिक्विड रेनबो (Liquid Rainbow) के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें: उमंगोट नदी: इसका पानी इतना साफ़ है कि कई फ़ीट नीचे पत्थर भी क्रिस्टल की तरह साफ़ नज़र आते हैं

नदी के रंग बदलने के पीछे है ये कारण

mybestplace

इंद्रधनुष हम सबने देखा है उसके सात रंग को देखकर आश्चर्य तो होता है, लेकिन देखते-देखते विश्वास हो गया है कि ये कुदरत का करिश्मा है, लेकिन इस नदी केे बारे में सुनकर लोग हैरान भी होते हैं और उन्हें विश्वास भी नहीं होता है कि एक नदी कैसे रंग बदल सकती है, तो आइए जानते हैं. दरअसल, इस नदी में मैकरैनिया क्लैवीगैरा Macarenia Clavigera) नाम का पौधा है, जिसका रंग समय-समय पर बदलता है, इसलिए ये नदी भी रंग बदलती है.

कब रंग बदलती है नदी?

atlasobscura

रंगों से भरी ये नदी कुदरत का बहुत ही ख़ूबसूरत करिश्मा है, जिसे देखकर मन इसी में खो जाता है. इस लिक्विड रेनबो नदी की ख़ूबसूरती जून से लेकर नवंबर के बीच देखने को मिलती है. इन महीनों में इस नदी को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

आपको बता दें, National Geographic के अनुसार, ये नदी गार्डन ऑफ़ एडेन (The Garden of Eden) यानि देवताओं की नगरी में स्थित है.

आपको ये भी पसंद आएगा
वो ट्रेन जो एक सुरंग में घुसते ही हो गई थी ग़ायब, 100 साल से अधिक हुए लेकिन अब तक पता नहीं चला
ये हैं वो 8 एक्ट्रेस जो बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट कर चुकी हैं एक्सपोज, हुआ था बड़ा हंगामा
Taimara Valley: रहस्यों से भरी है तैमारा घाटी, कांपती हैं स्ट्रीट लाइट्स, बदल जाती है तारीख
रहस्यों से भरे हैं ये 10 वर्ल्ड फ़ेमस टूरिस्ट प्लेस, इन्हीं का ख़ुलासा आज हम कर रहे हैं
दुनिया के सबसे रहस्यमयी संगठन ‘इल्युमिनाटी’ के सीक्रेट हैं बेहद ख़ौफ़नाक, विवादास्पद है इसका इतिहास
Taj Mahal Controversy: पढ़िए ताजमहल के अंदर बंद 22 कमरों के रहस्य और बवाल के पीछे की कहानी