जानिए आख़िर सोमालिया में ‘समोसा’ क्यों बैन है, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

Maahi

Samosa Ban in Somalia: भारत में समोसा (Samosa) इतना लोकप्रिय है इसे आप देश का नेशनल स्नैक्स भी कह सकते हैं. किसी मेहमान के आने की ख़ुशी हो या ऑफ़िस की छोटी-मोटी पार्टी ‘समोसा’ हर जगह विराजमान होता है. चिंटू के बर्थडे से लेकर मिंटू की फ़र्स्ट डेट तक ‘समोसे’ से हमारा गहरा नाता रहा है. शायद ही कोई भारतीय हो जिसे ‘समोसा’ ना पसंद हो. भारत में ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया में भी ‘समोसा’ काफ़ी लोकप्रिय है. लेकिन ‘सोमालिया’ एकमात्र ऐसा देश है जहां ‘समोसा’ बैन है.

ये भी पढ़ें: Pitbull बिगड़ा तो मौत पक्की समझो! जानिए किन देशों में बैन है ये कुत्ता, भारत में क्या स्थिति है?

bitemeup

Why Samosa Ban in Somalia?

सोमालिया (Somalia) दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में से एक है. ये देश ग़रीबी, भूखमरी और आतंकी गतिविधियों के लिए भी मशहूर है. आतंकवाद ने इस देश को आज बर्बादी के कगार पर ला दिया है. पिछले कई सालों से यहां ‘समोसा’ पूरी तरह से बैन है. सोमालिया में ‘समोसा’ बनाने, ख़रीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है. इसके पीछे की असल वजह सोमालिया का एक इस्लामिक चरमपंथी समूह ‘अल शबाब’ है. इसी संगठन ने देश में ‘समोसे’ पर बैन लगाया है.

csmonitor

आख़िर क्यों लगाया है समोसे पर बैन

दरअसल, समोसा त्रिकोणीय रूप में बनाया जाता है. सोमालिया का इस्लामिक चरमपंथी समूह अल शबाब (Al-Shabab) समोसे के इसी त्रिकोणीय रूप को ‘क्रिश्चियन कम्यूनिटी’ के क़रीब मानता है. ये उनके ‘पवित्र चिन्ह’ से मिलता है. चूंकि वो इस चिन्ह का सम्मान करते हैं. इसीलिए सोमालिया में ‘समोसा’ प्रतिबंधित किया गया है.

bbc

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया था कि सोमालिया में समोसा खाने पर इसलिए भी प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट ‘समोसे’ में इस्तेमाल किया जाता था. ये भी कहा गया कि समोसा का आकार ‘आक्रामकता’ का प्रतीक भी है.

bitemeup

क्या है ‘समोसे’ का इतिहास

अगर आज तक आप ‘समोसे’ को भारतीय डिश समझते आये हैं तो आप ग़लत हैं. दरअसल, समोसे का ज़िक्र पहली बार पहली बार फारसी इतिहासकार अबुल-फ़ज़ल बेहकी ने 11वीं शताब्दी में किया था. इसे पर्सिया के शक्तिशाली गजनवीद साम्राज्य (Ghaznavid Empire) के दरबार में नाश्ते के रूप में परोसा जाता था. तब इसे मांस, मेवा और सूखे मेवे भरकर बनाया जाता था. भारत में समोसे के इतिहास की बात करें तो 16वीं शताब्दी के ‘मुगल काल’ में भी इसका ज़िक्र मिलता है.

ये भी पढ़ें: भाईजान के Bigg Boss से लेकर Naagin तक, भारत के ये 7 पॉपुलर TV Shows पाकिस्तान में हैं बैन

आपको ये भी पसंद आएगा
महंगाई के इस दौर में रांची में मिल रहा है 1 रुपये का समोसा, रोज़ लगती है ग्राहकों को लंबी लाइन