Dance ने बदल दी साउथ की इस ‘लेडी बस कंडक्टर’ की ज़िंदगी, ले चुकी हैं TV Shows में भी हिस्सा

Nripendra

Conductor Dancer Jhansi of Andhra Pradesh in Hindi: अगर आप में हुनर है, तो आपको फ़र्श से अर्श तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है. बस ज़रूरत है, तो अपने हुनर को पहचानने और उसे लोगों के सामने रखने की. आपको कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जब कला के दम पर लोगों ने रातों-रात तरक़्क़ी कर ली. कुछ ऐसा ही उदाहरण दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में देखने को मिला, जब डांस के बल पर एक ‘लेडी बस कंडक्टर’ ने तय कर लिया टीवी शो तक का सफ़र. 

आइये, इस ख़ास लेख में विस्तार से जानते हैं कौन है ये लेडी बस कंडक्टर (Conductor Dancer Jhansi of Andhra Pradesh in Hindi) और क्या है इनकी पूरी कहानी. 

आंध्र प्रदेश की कंडक्टर डांसर 

Image Source: BBC

Lady Bus Conductor of Andhra Pradesh: हम जिस लेडी बस कंडक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम है झांसी, जो आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. BBC के अनुसार, झांसी (Conductor Jhansi in Hindi) आंध्र प्रदेश के गाज़ु वाका डिपो में बस कंडक्टर के रूप में काम करती हैं. 

झांसी क़रीब 15 सालों से डांस कर रही हैं, लेकिन टीवी शो में आने के बाद अब लोग उन्हें जानने लगे हैं और एक सेलिब्रिटी के तौर पर देखते हैं और उनके साथ सेल्फ़ी क्लिक करवाते हैं. 

झांसी कहती हैं कि मुझे पहचान बस कंडक्टर के रूप में नहीं बल्कि डांसर कंडक्टर के तौर पर मिली है. 

ये भी पढ़ें: घर की चारदिवारी से निकल कर अपने दम पर बिज़नेसवुमन बनीं ये 10 महिलायें सबके लिए प्रेरणा हैं

पुलिस अफ़सर बनना चाहती थीं झांसी 

Image Source: BBC

Lady Bus Conductor of Andhra Pradesh: झांसी के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे और इसलिए वो भी शुरुआत में पुलिस अफ़सर बनना चाहती थीं. लेकिन, कुछ कारणों की वजह से उन्होंने पुलिस में जाने का ख़्याल दिमाग़ से निकाल दिया और डांस करने लग गईं. 

झांसी शादी शुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. वो अपनी ज़िंदगी से ख़ुश है. वो कहती हैं कि मुझे विश्वास नहीं होता कि लोग मेरे साथ सेल्फ़ी क्लिक करवा रहे हैं. 

कई बार अपमानित किया गया 

Image Source: teluguonlinenews

Lady Bus Conductor Jhansi in Hindi: झांसी बताती हैं कि एक डांसर के तौर पर उन्हें कई बार अपमानित किया गया. कई बार परफ़ॉर्मेंस के लिए कपड़े बदलने के लिए कमरे भी नहीं दिये जाते थे. वो कहती हैं डांसर्स को अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता है. उनके पति को भी उनके डांस की वजह से कई बार लोगों द्वारा बातें सुननी पड़ीं.

टीवी शो में ले चुकी हैं हिस्सा 

Image Source: indiaglitz

Conductor Dancer Jhansi of Andhra Pradesh in Hindi: लोगों को झांसी का डांस काफ़ी पसंद आ रहा है. डांस के दम पर वो टीवी शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं, जहां उनके डांस को बहुत पसंद किया गया.  

ये भी पढ़ें: पेश हैं खेल जगत से भारत की अब तक की 10 सबसे पावरफुल महिलाएं और उनकी उपलब्धियां

आपको ये भी पसंद आएगा
IAS ऑफ़िसर, पूर्णा सुदंरी जिसने आंखों की रौशनी खोने के बाद भी अपना सपना पूरा करने की ठानी और सफल हुई
आयशा ख़ान: पति ने छोड़ा, बच्चों की ज़िम्मेदारी ली, पर हारी नहीं और झारखंड की ADJ बन कायम की मिसाल
मिलिए महज़ 22 साल की उम्र में IAS ऑफ़िसर बनने वाली निडर और दबंग स्वाति मीणा से
दुर्गाबाई व्योम की कहानी है इंस्पायरिंग, झाड़ू-पोछा करने से लेकर पद्म श्री तक ऐसा रहा सफ़र
लोगों के ताने सुने पर हारी नहीं, मिलिए सीता देवी से जिसने ‘इलेक्ट्रीशियन देवी’ बन अपना घर संभाला
बर्तन धोए, 20 सालों तक घरों पर किया काम, कड़ी मेहनत से महिला ने परिवार के लिए खरीदा घर