मिलिए इंडिया की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली महिला से, 10 साल में कमा लिए 1500 करोड़ रुपये

J P Gupta

India’s Highest-Paid Woman: भारत में महिलाएं भी पुरुषों से अधिक सैलरी पाने लगी हैं. इतनी की उसके बारे में बहुत से पुरुष सोच भी न पाएं. आज हम आपको ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं.

इन्होंने पिछले 10 सालों में क़रीब 1500 करोड़ रुपये बतौर सैलरी वसूल किए हैं. इनकी क़ाबिलियत का दुनिया लोहा मानती है.

ये भी पढ़ें: मिलिए उन 16 बहादुर महिलाओं से जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों का हिस्सा बन रचा इतिहास

सालाना 87.50 करोड़ रुपये कमाती हैं

GQ India

हम बात कर रहे हैं Sun TV Group की Executive Director कावेरी कलानिधि मारन (Kavery Kalanithi Maran) की. उन्हें सालाना 87.50 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. कावेरी और उनके पति ने मिलकर पिछले 10 सालों में क़रीब 1,470 करोड़ रुपये की कमाई की है.

GQ India

वो भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने Entrepreneur Couple में से एक हैं. उनके पति को भी इतनी है सैलरी मिलती है जितनी की कावेरी को. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस कपल ने 1990 में सन टीवी ग्रुप की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं

इस ग्रुप के पास 33 टीवी चैनल्स हैं साथ ही वो इनकी दूसरी प्रॉपर्टी के भी मालिक हैं. पब्लिशिंग हाउस के साथ ही वो इसे चलाते हैं. इन दोनों की गिनती इंडिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले Executives में भी होती है.

इनके पास ही है ग्रुप की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी

The News Minute

मारन परिवार के पास ही ग्रुप की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. दूसरे निवेशकों के पास बस 12 फ़ीसदी ही हिस्सेदारी है. ग्रुप में ही इनकी बेटी भी कार्यरत है. इनको सालाना 1.09 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. IPL के दौरान इन्हें आपने SRH के मैच में टीम को सपोर्ट करते हुए देखा होगा.

Who is Kavery Kalanithi?

India 

कावेरी कलानिधि का जन्म कुर्ग में हुआ था. उनके पिता का ए. बेलियप्पा (बोल्ली) कुर्ग के ही रहने वाले हैं. इनके पास University of Madras से बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री है. शुरु से ही इन्हें बिज़नेस में इंटरेस्ट था.

The Hindu

इसलिए 1991 में जब उनकी शादी पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री मुरासोली के बेटे कलानिधी मारन से हुई तो वो भी उनके बिज़नेस में हाथ बंटाने लगी. इसके बाद उन्होंने पति के साथ मिलकर ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में काम किया और ख़ुद के चैनल्स का एक ग्रुप लॉन्च कर दिया.

धीरे-धीरे उनके चैनल्स दर्शकों को पसंद आने लगे तो उनकी कमाई भी आसमान छूने लगी और ये कपल बन गया इंडिया का सबसे अधिक सैलरी पाने वाला कपल.

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?