कैप्टन शिवा चौहान: वर्ल्ड के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला

J P Gupta

Captain Shiva Chouhan: 15,632 फ़ीट की ऊंचाई और -32 डिग्री का तापमान कुछ ऐसा हाल होता है दुनिया की सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का. यहां रहना और सरहदों की रक्षा करना नाकों चने चबाने जैसा है. दुनिया के सबसे कठिन बैटल ग्राउंड पर तैनात होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी मिल गई है.

thehansindia

इनका नाम है कैप्टन शिवा चौहान. इंडियन आर्मी में ये पहली बार है जब किसी महिला की सियाचिन ग्लेशियर पर पोस्टिंग की गई है. कौन हैं शिवा चौहान (Who Is Shiva Chouhan) और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है चलिए आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी का वो जवान जो कहलाता था स्टील मैन ऑफ़ इंडिया, डिफ़्यूज़ किए थे 250 से अधिक बम

राजस्थान की रहने वाली हैं शिवा चौहान

twitter

कैप्टन शिवा चौहान भारतीय सेना के Fire and Fury Sappers का हिस्सा हैं. वो राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने उदयपुर के NJR Institute of Technology कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है. 11 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने ही अकेले उनकी परवरिश की.

ये भी पढ़ें: JFR Jacob: इंडियन आर्मी का वो शूरवीर जिसने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के पराजय की पटकथा लिखी

इंजीनियर रेजीमेंट में हैं तैनात

शिवा ने चेन्नई में आफ़िसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) की ट्रेनिंग ली है. मई 2021 में उन्हें भारतीय सेना की इंजीनियर रेजीमेंट में नियुक्ति मिली. पिछले साल जुलाई में शिवा ने कारगिल विजय दिवस पर 508 किलोमीटर (युद्ध स्मारक से कारगिल युद्ध स्मारक तक) सुरा सोई साइकिल अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था.

सियाचिन पर तैनात होने से पहले दी गई कड़ी ट्रेनिंग

twitter

कैप्टन शिवा चौहान को यहां पर तैनात होने से पहले कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा. उनकी ट्रेनिंग सियाचिन बैटल स्कूल में हुई. यहां उन्हें दरारें पार करना, बर्फ़ की दीवारों को काटना और उन पर चढ़ना, बचाव अभियान और हिमस्खलन से बचने की ट्रेनिंग दी गई. शिवा ने पूरी प्रतिब्धता के साथ इस ट्रेनिंग को पूरा कर इसमें सफ़लता हासिल की.

twitter

इसके बाद उन्हें उत्तरी उत्तरी ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर पोस्टिंग मिली. इससे पहले महिला अधिकारियों को बस सियाचिन बेस कैंप तक ही पोस्ट किया जाता था. शिवा चौहान की बहादुरी को भारतीय सेना सहित देश के पीएम और रक्षा मंत्री ने भी सलाम किया है. 

शिवा चौहान को Scoopwhoop Hindi की पूरी टीम की तरफ से सैल्यूट है.

आपको ये भी पसंद आएगा
सेना का ये जवान 14 साल से छुट्टी लेकर आता है रामलीला करने, रावण का रोल लोगों को आता है पसंद
Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना के वो 8 जांबाज़ हीरो, जिन्होंने ‘कारगिल युद्ध’ में दिलाई थी जीत
Kargil Vijay Diwas: कहानी 21 की उम्र में शहीद हुए एक जवान की, जिनका सपना उनकी मां कर रही हैं साकार
कहानी भारतीय सेना के एक ऐसे जवान की, जो युद्ध के दौरान हो गया था गायब, फिर भेड़ बनकर लौटा
एक बहन है बॉलीवुड एक्ट्रेस, तो दूसरी कर रही है देश सेवा, जानते हो बहनों की इस ख़ूबसूरत जोड़ी का नाम
कारगिल शहीदों से जुड़ी ऐसी 7 कहानियां जो उनके परिवारवालों ने सुनाई, पढ़ कर आंखें हो जाएंगी नम