Sunita Poddar: कौन हैं सुनीता पोद्दार, जिसने बाबा रामदेव को दिया था कर्ज़ और पतंजलि बन गया ब्रांड

Nikita Panwar

Meet Sunita Poddar Who Gave Loan To Baba Ramdev: बाबा रामदेव का स्वदेशी ब्रांड पतंजलि को मुकाम पर पहुंचाने के पीछे इनके एक भक्त का बहुत बड़ा योगदान है. और ये बात बहुत कम लोगों को ही पता है. पतंजलि को ब्रांड बनाने के पीछे भी एक भक्त महिला सुनीता पोद्दार का हाथ है, जो वेटलॉस के लिए रामदेव के पास आई और फिर बाबा रामदेव को मालामाल बना दिया. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को ब्रांड बनाने वाली महिला सुनीता की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे. (Sunita Poddar Stakeholder Of Patanjali)

ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव की पतंजलि ने 4 महीने में बेच डाली 25 लाख कोरोनिल किट, कमाए 250 करोड़ रुपये

जानिए क्यों किया था NRI कपल ने करोड़ों रुपये इंवेस्ट (Who is Sunita And Sarvan Poddar)-

बाबा रामदेव ने 2006 में ‘पतंजलि’ बिज़नेस की शुरुआत की. जिसके प्रोडक्ट्स आपको अब हर भारतीय घर में दिखने को मिल जाएंगे. लेकिन इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने में क्या आप जानते हैं, किसने मदद की थी? जाना-माना नाम सुनीता पोद्दार और सरवन पोद्दार ने. ये रामदेव बाबा की कोई दोस्त नहीं बल्कि बाबा के भक्त हैं.

Twitter

Indiatimes

2006 में जब बाबा रामदेव ने इस बिज़नेस के शुरुआत की थी, तो उनके लिए फंड इकट्ठा करना बहुत मुश्किल सा हो गया था. लेकिना आज ये करोड़ों का ब्रांड बन चुका है. इस काम में बालकृष्ण और रामदेव बाबा की मदद उनकी अनुयायी सुनीता और सरवन ने की थी. उन्होंने 50-60 करोड़ रुपयों का लोन दिया, जिससे बाबा रामदेव ने इस ब्रांड की नींव रखी.

सुनीता अपने बढ़ते वजन से परेशान थीं

वर्षों पुराने योग में हर बीमारी का इलाज है. नियमित रूप से योग करने से आपका शरीर और मन दोनों ही तंदरुस्त रहता है. वैसे तो सुनीता का जन्म मुंबई में हुआ था. लेकिन उनकी स्कूलिंग काठमांडू (नेपाल) में हुई थी और वो रहती स्कॉटलैंड में थीं. इसी के साथ वो अपने बढ़ते वजन से काफ़ी परेशान थी. इसीलिए उन्होंने अच्छी डाइट के साथ बाबा रामदेव के योग का साथ अपनाया. उन्होंने डीवीडी से बाब रामदेव के योग से अपना वजन कम किया था.

सुनीता ग्लास्गो में पहली बार रामदेव बाबा से मिली थी

बाबा रामदेव के योग से उन्हें बहुत फ़ायदा हुआ, जिसके बाद वो उनकी अनुयायी बन गई. वो इतनी ख़ुश थी, न सिर्फ़ फंड यहां तक कि उन्होंने 20 लाख पाउंड का बना द्वीप भी 2009 उनके नाम कर दिया था. इस द्वीप का नाम लिटिल कुम्ब्रे है. इसके बाद वो पहली बार बाबा से ग्लासगो में मिली थीं.

सुनीता पोद्दार ग्लासगो की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं

सुनीता ग्लासगो की सबसे धनी महिलाओं में से एक हैं. जिनकी जान-पहचान कई बड़े-बड़े लोगों के साथ हैं. उनके पति  सरवन पोद्दार बिहार के रहने वाले हैं. 4 साल की उम्र में वो ग्लासगो में जीवन बिता रहे हैं. बाद में सरवन की शादी सुनीता पोद्दार से हुई. सरवन होम केयर बिज़नेस और सुनीता गैस स्टेशन का बिजनेस करती थीं. लेकिन कुछ समय बाद वो अपने पति के साथ ही बिज़नेस करने लगीं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2011 में इन कपल के पास पतंजलि की 7.2% हिस्सेदारी थी.

वाह! रामदेव बाबा को द्वीप और फंडिंग दोनों एक साथ मिल गए.

आपको ये भी पसंद आएगा