हिंदुस्तान में महिलाओं को हर मोड़ पर ख़ुद को साबित करना पड़ता है. बेटी, बहु, पत्नी और मां बन कर न जाने वो अपनी कितनी इच्छाओं को मार देती हैं. हांलाकि, अगर एक महिला के अंदर की शक्ति जाग जाए, तो वो सारे रिश्ते निभाने के साथ-साथ अपने सपनों की उड़ान भी भर लेती है.
रितु राठी तनेजा भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं. रितु अपनी कामयाबी की वजह से इंटरनेट पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रितु एक मां हैं, यूट्यूबर हैं और पेशे से पायलट भी. रितु की इसी कामयाबी और हुनर की वजह से चारों ओर उनकी ख़ूब तारीफ़ हो रही है. हांलाकि, रितु के लिये एक साथ सब इतना कुछ हासिल करना आसान नहीं था.
हाल ही में उन्होंने ‘ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे’ को दिये इंटरव्यू में अपनी कहानी साझा की. रितु कहती हैं कि उस समाज में महत्वाकांक्षी होना आसान नहीं है, जहां लड़कियों को बोझ समझा जाता है. रितु कहती हैं कि उन्होंने एक दोस्त कहने पर अमेरिका में पायलट ट्रनिंग प्रोग्राम के लिये आवेदन किया था. वहीं उनके पापा उन्हें अकेले अमेरिका भेजने से डर रहे थे. रितु ने अपने पापा को समझाया और कहा कि जो पैसा वो उनकी शादी में खर्च करेंगे. उसी पैसों से उन्हें अमेरिका भेज दिया जाए. इसके साथ ये भी कहा कि वो उन्हें गर्व महसूस कराएंगी.
कुछ रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद रितु के पापा ने उन्हें अमेरिका भेज दिया. पर जब वो वापस आईं, तो उन्हें नौकरी नहीं मिली. इसके साथ ही उसी साल उनकी मां को ब्रेन हैमरेज हो गया और उनकी मृत्यु हो गई. ज़िंदगी के कठिन हालातों में भी रितु ने अपना संघर्ष जारी रखा और आखिरकार एक दिन उन्हें एयरलाइन से को-पायलट बनने का ऑफ़र आ गया. को-पायलट बनने के बाद भी रितु ने मेहनत जारी रखी और वो कैप्टन बन गईं.
रितु कहती हैं कि जॉब के दौरान ही उन्हें उनका हमसफ़र मिला और एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी कर ली. अब वो दो साल की बेटी की मां भी हैं.
कोशिश करते रहना चाहिये, सपने सच होते हैं.
Women के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.