बचपन में साथ देखा था डॉक्टर बनने का सपना, श्रीनगर की तीन चचेरी बहनों ने NEET पास कर पेश की मिसाल

Vidushi

NEET 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एग्ज़ाम नीट (NEET 2023) के रिज़ल्ट हाल ही में अनाउंस किए गए हैं. इस बार के रिज़ल्ट में टॉप 50 में 10 लड़कियां शामिल हैं. रिज़ल्ट अनाउंस होने के बाद ही कई हाई मार्क्स पाने वाले व्यक्तियों की मोटिवेशनल स्टोरीज़ सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रही हैं. इन्हीं में से एक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले तीन चचेरी बहनों की कहानी है, जिन्होंने साथ में ये परीक्षा पास की है.

india.com

आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, NEET क्रैक करने वाली प्रेरणा की कहानी आंखें नम कर देगी

माता-पिता को दिया सफ़लता का क्रेडिट

दरअसल, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौशेरा की रहने वाली दो जुड़वां बहनें रुतबा और तूबा बशीर व उनकी एक चचेरी बहन अर्बिश ने नीट परीक्षा पास की है. तीनों की सफ़लता से पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इन तीनों बहनों ने अपनी सफ़लता का क्रेडिट अपने माता-पिता को दिया है.

ndtv

बचपन से ही बनना चाहती थीं डॉक्टर

NEET क्रैक करने वाली तीनों बहनें बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं. इस बारे में बात करते हुए अर्बिश का कहना है कि उनके परिवार में कोई भी डॉक्टर नहीं था. ये उनका ख़ुद का था कि उन्हें डॉक्टर बनना है. उन्होंने तैयारी करते समय अपने दिमाग में ये विचार लेकर चला कि ये उनका पहला और आख़िरी अटेम्प्ट है और इसी दृण निश्चय के साथ उन्होंने पढ़ाई की.

navbharattimes

ये भी पढ़ें: पिता बनाते हैं पंक्चर, मां हैं होममेकर, 19 साल की मिस्बाह ने NEET क्रैक कर बढ़ाया मां-बाप का मान

11वीं से कर रही थीं नीट की तैयारी

वहीं, रूतबा बशीर ने एक नामी अख़बार से बातचीत करते हुए बताया कि वो इस परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से कर रही थीं. उन्होंने कहा, “हमने बहुत अभ्यास किया. हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है. उन्होंने हमें बचपन से सपोर्ट किया है. वहीं तूबा बशीर ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम तीनों ने एक साथ नीट पास किया है, क्योंकि हम स्कूल और कोचिंग एक साथ गए थे. मैं बहुत ख़ुश हूं क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद हमें ये परिणाम मिला है.”

navbharattimes
आपको ये भी पसंद आएगा
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, पिता से पड़ी मार, अब NEET क्रैक कर रामलाल ने बंद किया समाज का मुंह
शाबाश यमुना: दिनभर ईंट के भट्ठे में काम और रात भर पढ़ाई कर पास की NEET परीक्षा, अब बनेगी डॉक्टर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, NEET क्रैक करने वाली प्रेरणा की कहानी आंखें नम कर देगी
पिता बनाते हैं पंक्चर, मां हैं होममेकर, 19 साल की मिस्बाह ने NEET क्रैक कर बढ़ाया मां-बाप का मान
Success Story: 8000 रुपए थी घर की कमाई, फिर मजदूर की बेटी ने NEET क्रैक कर यूं लिखी सफ़लता की कहानी