दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जिनकी हाइट हद से ज़्यादा कम रह जाती है. दूसरे वो जिन्हें ख़ुदा तोहफ़े में कुछ ज़्यादा ही हाइट दे देता है.
29 वर्षीय Rentsenkhorloo Bud भी दूसरी कैटेगिरी वाले लोगों में आती हैं. Rentsenkhorloo की हाइट 6 फ़ीट 9 इंच है. ये जानने के बाद आप अपनी हाइट पर गुमान करना बंद कर देना. वो पेशे से मॉडल हैं और अमेरिका के शिकागो की रहने वाली हैं. हांलाकि, मूल रूप से वो मंगोलिया की ही हैं. यही नहीं, Rentsenkhorloo को लेकर ये भी कहा जाता है कि वो वर्ल्ड की दूसरी सबसे अधिक लंबे पैरों वाली महिला हैं. पैरों की लंबाई 52.8 इंच है.
अपनी हाइट को लेकर Rentsenkhorloo का कहना है कि इस वजह से कई बार उन्हें मज़ाक का पात्र भी बनना पड़ा. वो कहती हैं कि बचपन में उन्हें उनकी हाइट को लेकर काफ़ी शर्मिंदा महसूस कराया गया. पर अब उन्हें अपनी हाइट पर नाज़ है, क्योंकि वो दूसरों से अलग और ख़ास हैं. इसके साथ ही वो शरीर और लंबे पैरों को लेकर काफ़ी ख़ुश भी हैं.
Rentsenkhorloo पार्ट टाइम मॉडलिंग करती हैं और हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड के साथ काम करना शुरू किया है. ये ब्रांड लंबी लड़कियों के लिये लेगिंग्स बनाता है. हांलाकि, कभी-कभी लंबी हाइट को लेकर थोड़ी परेशान भी हो जाती हैं. इसकी वजह से कई दफ़ा वो कई चीज़ों से टकरा जाती हैं. मॉडल के माता-पिता की हाइट भी उनके जैसी ही. मां की हाइट 6 फ़ीट 1 इंच और पिता की हाइट 6 फ़ीट 10 इंच है.
Women के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.