हाथ नहीं हैं, पर आसमान में उड़ने की चाह थी उसमें, ये है दुनिया की पहली आर्मलेस पायलट की कहानी

Kratika Nigam

जुनून और हौसला हो तो टूटे हुए पंखों से भी उड़ान भरी जा सकती है और इसकी मिसाल हैं जेसिका कॉक्स (Jessica Cox). ये दुनिया की पहली और एकलौती पायलट हैं, जिनके हाथ नहीं हैं और ये पैरों से प्लेन उड़ाती हैं.

aerotime

इनके पास दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस है जो किसी बिना हाथ वाले पायलट (आर्मलेस) को दिया गया है. इस वजह से इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. जेसिका सिर्फ़ पैरों से प्लेन चलाने में ही नहीं माहिर हैं, बल्कि वो कराटे और अपने सभी काम करने में भी माहिर हैं.

फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप जेसिका को पैरों से प्लेन उड़ाते देख सकते हैं: 

गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मेडल के साथ जेसिका कॉक्स

pades-summit

जेसिका दूसरों की तरह भले ही हाथों से न लिख पाती हों, लेकिन वो अपने पैरों से भी बहुत अच्छा लिख लेती हैं.

जेसिका को स्कूबा डाइविंग, सर्फ़िंग और घुड़सवारी का भी शौक़ है.

आप हाथों से इतना बढ़िया नहीं बांध सकते. जेसिका पैरों से शू लेस बांध लेती हैं.

22 साल की उम्र में प्लेन चलाना सीखा और सिर्फ़ 3 साल में ही उन्हें लाइसेंस मिल गया. बता दें, जेसिका कराटे चैम्पियन भी हैं.

जेसिका ने अपनी शादी की अंगूठी अपने पैरों में पहनी थी और ये हैं इनके मंगेतर पैट्रिक चैंबरलेन (Patrick Chamberlain).

पैरों से आइसक्रीम भी खा लेती हैं.

आपको बता दें, 1983 में यूएस के Arizona की जेसिका के बचपन से ही हाथ नहीं थे. इन्होंने 14 साल की उम्र से ही अपने नक़ली हाथों (Prosthetic) को अपने जीवन से हटा दिया था. तब से वो अपने सारे काम पैरों से ही कर रही हैं. कमाल की बात तो ये है कि जेसिका की टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड प्रति मिनट है. 

Women से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल