दिल्ली देश के प्रमुख ऐतिहासिक शहरों में से एक है. दिल्ली में मुग़लकाल से पहले की कई ऐतिहासिक इमारतें हैं. इन्हीं में से एक यमुना नदी के किनारे पर स्थित मशहूर पुराना क़िला भी है. ये ऐतिहासिक क़िला दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. हर साल देश विदेश से लाखों पर्यटक इसे देखने आते हैं. इस क़िले का निर्माण सन 1540 से 1545 के बीच अफ़गान शासक शेर शाह सूरी ने अपने शासनकाल में करवाया था. इस ऐतिहासिक क़िले के 3 विशाल द्वार हैं. शेर शाह सूरी ने दुश्मनों से ख़ुद की रक्षा के लिए इसकी दीवारें काफ़ी ऊंची बनवाई थी. इस क़िले के अंदर एक मस्जिद भी है.

ये भी पढ़ें- भारत का 350 साल पुराना ‘मुरुद ज़ंजीरा क़िला’, जहां के झील का पानी आज भी बना हुआ है रहस्य 

trawell

शेर शाह सूरी वही अफ़गान शासक था जिसने मुगल बादशाह हुमायूं से दिल्ली का सिंहासन छीन लिया था. ऐसा भी कहा जाता है कि मुगल बादशाह हुमायूं की इस क़िले के एक किनारे से नीचे गिरने के कारण दुर्घटनावश मृत्यु हो गई थी.  

तो चलिए आज आप क़रीब 500 साल पुराने इस ऐतिहासिक क़िले की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी देख लीजिये-

1- सन 1900, पुराना क़िला की अद्भुत तस्वीर

wikimedia

2- सन 1910, पुराना क़िला की मुख्य सड़क कुछ ऐसी थी

oldindianphotos

3- सन 1870, आस-पास के लोग यहां अपने मवेशी चराने आते थे  

granger

ये भी पढ़ें- गढ़कुंडार क़िला: 2000 साल पुराना ये रहस्यमयी क़िला, जिसमें एक पूरी बारात हो गई थी ग़ायब

4- सन 1890, पुराना क़िला का एक शानदार दृश्य  

getty

5- सन 1900, पुराना क़िला का मुख़्य द्वार  

pinterest

6- सन 1907, ये सड़क अब पूरी तरह से बदल गई है.

oldindianphotos

8- सन 1907, कितनी वीरान लगती थी ये जगह  

pinterest

ये भी पढ़ें- कुंभलगढ़ क़िला: वो क़िला जिसकी दीवार चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है

9- सन 1885, मवेशियों की आरामगाह थी ये जगह

pinterest

10- सन 1905, पुराना क़िला की दूर से ली गयी तस्वीर  

oldindianphotos

11- सन 1900, पुराना क़िला का प्रथम द्वार

oldindianphotos

12- सन 1880, पुराना क़िला के पास एक कुआं हुआ करता था  

pinterest

जल्दी से बताइये ये ख़ूबसूरत तस्वीरें आपको कैसी लगीं?