क्या आपने एक ऐसे गांव का नाम सुना है जो ज़मीन के अंदर हो. जी हां, चौकिए मत ये बात सच है. दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जिसमें सभी घर ज़मीन के नीचे हैं. इस गांव का नाम ‘कूबर पेडी’ है. ये दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. दरअसल, लोगों ने यहां के ओपल की खदानों में घर बनाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में सबसे ज्यादा ओपल माइंस हैं. ओपल एक दूधिया रंग का बेसकीमती स्टोन होता है. इसीलिए इस गांव को ‘Opal capital of the world’ भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- ईरान में मौजूद है एक ऐसा अनोखा गांव, जहां लोग आज भी 10 हज़ार साल पुरानी गुफ़ाओं में रहते हैं
कूबर पेडी एक डेज़र्ट एरिया है इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत अधिक और सर्दियों में बेहद कम हो जाता है. ये घर बाहर से तो मिट्टी के बने नज़र आते हैं, लेकिन अंदर से इनकी सजावट किसी महल से कम नहीं है. इस इलाक़े में 60 फ़ीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं. माइंस के अंदर बने घरों की सजावट मन को मोह लेती है.
चलिए आप भी देख लीजिए इस अंडर ग्राउंड गांव की ख़ूबसूरत तस्वीरें-
1-
2-
3-
4-
ये भी पढ़ें- असम में एक गांव ने पेश की अनोखी मिसाल, मृत गिद्धों का किया गया श्राद्ध
5-
6-
7-
8-
9-
10-
11-
12-
ये भी पढ़ें- इन 10 गांव में कुछ ऐसा है जो आपको शहर में खोजने पर भी नहीं मिलेगा
13-
14-
15-
16-
17-
18-
19-
20-
कैसा लगा आपको ये अंडर ग्राउंड विलेज.