90s Anthems: बचपन तो सबका प्यारा होता है मगर जिस बचपन को 90 के दशक में बच्चों ने जिया है उसकी तुलना तो हो ही नहीं सकती. उस बचपन में असल में बचपन था, जब हम कुछ भी बोलते थे कुछ भी करते थे. कोई हमें जज नहीं करता था, कोई खेलने से नहीं रोकता था. शायद इसी वजह से 90 के दशक के बच्चे ज़्यादा क्रिएटिव भी थे, उन्हें खेलने के मोबाइल नहीं चाहिए था उनके पास अपने बनाए खेल बहुत थे. उन्हें किसी Youtube की ज़रूरत नहीं थी उन्हें ख़ुद इतने जिंगल आते थे. और वो भी ऐसे जिंगल और एंथम जो आज तक सबको याद हैं. यहां तक आज के बच्चे भी उन्हें सुनकर हंसते हैं.
हमारे बचपन ने हमें बहुत प्यारी-प्यारी यादें दी हैं तो चलिए उन जिंगल्स और एंथम (90s Anthems) को दोबारा याद करके थोड़ा हंस लीजिए:
ये भी पढ़ें: 90s में आए विज्ञापनों के ऐसे 20 Jingles, जो बॉलीवुड गानों से ज़्यादा पॉपुलर हुए
ये भी पढ़ें: Indian TV Ads: बचपन के ये 11 विज्ञापन थे मज़ेदार, ये ट्विटर थ्रेड सुनहरे दिनों की याद दिला देगा
क्या हुआ बचपन में वापस चले गए?