Aria Indian K-Pop Star : के-पॉप (K-Pop) माने कोरियाई पॉप का क्रेज़ एक अलग ही लेवल पर दुनियाभर में देखने को मिलता है. ऐसे कई आर्टिस्ट हैं, जो इस इंडस्ट्री में एंट्री लेने का सपना देखते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही हैं, जिनके सपनों को ज़मीनी हक़ीकत मिलती है. इनमें से एक नाम भारत की अरिया का भी है, जिन्होंने इसका हिस्सा बनकर देश का नाम रोशन किया है.

जी हां, अरिया दूसरी भारतीय हैं, जिनको के-पॉप में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले 18 साल की श्रिया लेंका के-पॉप के ब्लैकस्वान बैंड में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनी थीं. आइए आपको अरिया के बारे में बताते हैं.

कौन हैं अरिया?

अरिया का जन्म का नाम गौतमी है. उनका जन्म 12 मार्च 2003 को केरल में हुआ था. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर साल 2011 में आई मलयाली फ़िल्म ‘मेलाविलासम’ में काम किया है. वो श्रिया लेंका के बाद दूसरी भारतीय हैं, जो के-पॉप आइडल बनी हैं.

Aria Indian K-Pop Star

ये भी पढ़ें: देश की पहली K-Pop Star बनीं श्रेया लेंका, जानिए उनके बारे में A टू Z डीटेल

GBK ग्रुप को छोड़ा

उन्हें साल 2022 में बतौर GBK एंटरटेनमेंट ग्रुप MEP-C के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें इस साल की शुरुआत में ये ग्रुप छोड़ना पड़ा, क्योंकि उनकी प्रोफ़ाइल पोस्ट डिलीट हो गई थी. फिर कुछ समय पहले ये ख़बर आई थी कि वो Escrow एंटरटेनमेंट के अंडर गर्ल ग्रुप ‘X: IN’ की मेंबर हैं. ‘X: IN’ एक लड़कियों का ग्रुप है, जिसमें रोआ, Chi.u, E.sha, नोवा और अरिया हैं.

https://www.instagram.com/p/Cq2nMeJpotn/

अरिया के बैंड की डेब्यू एल्बम हुई रिलीज़

मार्च के अंत तक, इस गर्ल ग्रुप ‘X:in’ की अंतिम मेंबर के रूप में उनके नाम का ख़ुलासा किया गया था. उनके साथ ही नोवा के नाम का भी ख़ुलासा हुआ था. इस ग्रुप ने अपना डेब्यू एल्बम ‘कीपिंग द फ़ायर’ (Keeping The Fire) 11 अप्रैल 2023 को रिलीज़ किया है. उनका प्री-डेब्यू सिंगल ‘हू एम आई’ (Who Am I) 12 मार्च 2023 को रिलीज़ किया गया था.

https://www.instagram.com/p/CqzLA-TpIP6