Different Name Of Chai Ki Thadi: भारत देश में चाय सिर्फ़ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एहसास है, जिससे प्यार, अपनापन, दोस्ती, दुश्मनी, ग़ुस्सा और थकान जैसे भाव जुड़े हुए हैं. कितनी बार तो आपके यहां भी होता ही होगा कि, यार एक चाय हो जाती तो मज़ा आ जाता. चल यार, चाय पीकर आते हैं थोड़ा अच्छा फ़ील होगा. अगर कहीं रात में बातों का जमघट लगा है उस बीच तो चाय न आए फिर तो वो रात ही अधूरी है, कुछ ऐसा ही रिश्ता है हम लोगों का चाय से. इसके जितने एहसास है, उतने ही चाय पीने की जगहों के नाम भी हैं. घर छोड़कर अगर बाहर कहीं दुकान पर चाय पीने जाते हैं, तो उस जगहों को कई अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है.

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: timesnownews

आप भी जानते होंगे क्योंकि ये नाम हमने और आपने ही तो दिए हैं, तो चलिए जानते हैं यूपी, बंगाल, राजस्थान और दिल्ली जैसे कई अन्य शहरों में कौन-कौन से नाम से चाय पीने की जगह को संबोधित किया जाता है.

Different Name Of Chai Ki Thadi

ये भी पढ़ें: चाय की चुस्कियां लेते हुए पढ़िए कि भारत के लोगों ने कब और कैसे चाय पीनी शुरू की

1. चाय की थड़ी

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: railyatri

2. चा दोकान

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: pinimg

3. चाय का ठेला

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: indianexpress

4. चाय की दुकान

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: googleusercontent

5. चाय का नुक्कड़

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: jdmagicbox

6. चल अड्डे पर चलते हैं, मतलब चाय पीने चलते हैं

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: pinimg

ये भी पढ़ें: पेश हैं इंदौर के 5 अति मशहूर चाय स्टॉल्स, यहां कि चाय ट्राई नहीं कि तो क्या ख़ाक इंदौर गए?

7. टी स्टॉल

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: getbengal

8. चाय की गुमटी

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: jdmagicbox

9. चाय की टपरी

Different Name Of Chai Ki Thadi
Image Source: bbci

अगर आपको ऐसे ही कुछ और नाम पता हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं, चाय तो नहीं पी सकते साथ में लेकिन नाम तो जान सकते हैं. चाय का जादू ही कुछ ऐसा है जो किसी न किसी तरह से दो अनजान लोगों को जोड़ ही देती है.