आमेर का क़िला, नाहरगढ़ का क़िला और न जाने ऐसे कितनी इमारतों और क़िलों का इतिहास राजस्थान अपने अंदर समेटे है. ये सब देखने में जितने ख़ूबसूरत हैं इनका इतिहास उससे भी रोचक है. कुछ के नाम राजाओं के नाम पर हैं तो कुछ जगह के आधार पर हैं. आपने राजस्थान के अजमेर के बारे में तो सुना ही होगा. यहां ज़्यादातर लोग अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चादर चढ़ाने जाते हैं. इसके अलावा यहां पर एक और देखने लायक जगह है, जिसका नाम है ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा‘, ये कोई झोपड़ी नहीं, बल्कि भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है, लेकिन इसका नाम इतना अलग क्यों है? तो इसे जानने के लिए 800 साल पीछे चलना पड़ेगा और इस नाम के पीछे की कहानी को भी जानना पड़ेगा.

pictureofrajasthan
curlytales

ये भी पढ़ें: शनिवार वाड़ा : मराठाओं का वो ऐतिहासिक क़िला जहां अब भूत-प्रेतों ने डाल रखा है डेरा

दरअसल, जिस जगह पर आज ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ बना है. यहां पहले बहुत बड़ा संस्कृत विद्यालय और मंदिर हुआ करता था. इसे तोड़कर 1192 ईस्वी में अफ़गान सेनापति मोहम्मद गोरी के आदेश पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने यहां पर ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा‘ बनवाया था. इसके मुख्य द्वार के बायीं ओर संगमरमर के शिलालेख पर संस्कृत में विद्यालय के बारे में कुछ लिखा है.

holidayrider
toiimg

इसके नाम को लेकर दो अवधारणा हैं, पहली इस मस्जिद को बनने में 60 घंटे का समय यानि ढाई दिन लगे थे इसलिए इसे ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ कहा जाता है. दूसरी, मस्जिद में होने वाला उर्स (मेला) ढाई दिन का होता है इस वजह से भी इसे ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ कहा जाने लगा.

pinimg
pinimg

मस्जिद की बनावट की बात करें तो इसमें 25 फ़ीट ऊंचें 70 खंभों पर ख़ूबसूरत नक्काशी की गई है. ये खंभे असल में उस मंदिर के हैं, जिसे तोड़ दिया गया था. 90 के दशक में यहां कई प्राचीन मूर्तियां इधर-उधर पड़ी हुई थीं, जिन्हें बाद में संरक्षित किया गया.

spiderimg
wikimedia

ये भी पढ़ें: मोती डूंगरी क़िला: Jaipur का वो पैलेस जो ऐतिहासिक होने के साथ ही धार्मिक रूप से भी है महत्वपूर्ण

आपको बता दें, इस मस्जिद का आधे से ज़्यादा हिस्सा मंदिर का है, इसलिए ये मस्जिद कम मंदिर ज़्यादा लगता है. हालांकि, मंदिर का जो हिस्सा नया बनवाया गया है उन दीवारों पर क़ुरान की आयतें लिखी गई हैं, जिससे ये पता चलता है कि ये एक मस्जिद है.