Temples of Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिहाज से धनी राज्य है. इसलिए देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. इस राज्य का धार्मिक महत्व भी कुछ कम नहीं है.
यहां कई प्राचीन मंदिर है, जिनकी वास्तुकला और मूर्तियां बहुत ही अद्भुत हैं. आइए एक नज़र आंध्र प्रदेश के कुछ सदियों पुराने मंदिरों पर डाल लेते हैं जो वर्ल्ड फ़ेमस हैं.
Temples of Andhra Pradesh
ये भी पढ़ें: पेश हैं दुनिया के 10 ख़ूबसूरत मंदिर जो अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए हैं काफ़ी मशहूर
1. वीरभद्र मंदिर (Veerabhadra Temple)
16वीं सदी का ये मंदिर भगवान शिव के उग्र अवतार वीरभद्र को समर्पित है. इसे विजयनगर वास्कुतकला की शैली में बनाया गया है. यहां पर नंदी की सबसे बड़ी प्रतिमा है. ये आंध्र प्रदेश के अनंतपुर इलाके में हैं और राज्य का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. इसकी कलाकृति बहुत ही अद्भुत है.
ये भी पढ़ें: यहां होती है भगवान शिव के अंगूठे की पूजा, अनोखी है इस मंदिर की मान्यता
2. कनक दुर्गा मंदिर (Kanaka Durga Temple)
देवी कनक दुर्गा को समर्पित है ये मंदिर. इन्हें विजयवाड़ी की संरक्षक देवी कहा जाता है और इन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है. आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण आंध्र प्रदेश के इस मंदिर का वर्णन शिव लीला और शक्ति महिमा में भी किया गया है.
3. श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर (Sri Varaha Lakshmi Narasimha Temple)
श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर आंध्र प्रदेश की सिंहाचलम पहाड़ी पर है. चालुक्य, चोल और ओडिशा वास्तुकला का ये अद्भुत संगम है. यहां पर दो सरोवर भी मौजूद हैं गंगाधारा और पुष्करिणी. इस मंदिर का ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्व है.
4. श्री भ्रम बारा मल्लिकार्जुन मंदिर (Sri Bhramaramba Mallikarjuna Temple)
ये मंदिर भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. इसे विजय नगर के राजा हरिहर राय ने बनवाया था. भृंगी ऋषि जो भगवान शिव के भक्त थे उनकी मूर्ति भी यहां स्थापित है. ये आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम इलाके में है. यहां पर नटराज और नंदी की भी सुंदर प्रतिमाएं हैं.
5. श्री कालहस्ती मंदिर (Srikalahasti Temple)
राज्य के चित्तूर ज़िले मे बना है ये सुंदर मंदिर. तिरुपति बालाजी मंदिर के बहुत ही पास में होने के कारण यहां भी लोग दर्शन करने ज़रूर जाते हैं. इसका गोपुरम लगभग 120 फ़ीट ऊंचा है. मंदिर परिसर में बहुत से पौराणिक चित्र हैं, जिन्हें पत्थरों पर नक्काशी कर बनाया गया है.
अगली बार जब भी आंध्र प्रदेश का टूर बनाओ तो यहां ज़रूर हो आना.