24 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का आदेश दिया. इस हमले के बाद यूक्रेनी सेना और नागरिक बहुत बहादुरी दिखा रहे हैं. साथ ही इस हमले के बाद कई सारी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भी रूस छोड़ कर जा रही हैं. “Companies That Left Russia” की लिस्ट में Facebook, Amazon, Adidas, Netflix जैसी कंपनियों के नाम भी है. 

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Artist Václav Kudělka ने उन कंपनियों के Logos को बड़े ही Creative अंदाज़ में Edit किया. Logo में किये गए ये Edit साफ़ तौर पर एक सन्देश देते हैं. आप भी देखिये.  

Companies That Left Russia:

1. McDonald’s

McDonald’s का “I’m Lovin’ It” हो गया “I’m Leavin’ It”

eatliver

2. Facebook

Facebook ने रूस छोड़ा तो उसका नाम Faceboo! हो गया. है ना उम्दा कलाकारी.

eatliver

ये भी पढ़ें: Then & Now : समय के साथ कितने बदल चुके हैं विश्व की इन 16 बड़ी कंपनियों के Logo

3. Amazon  

Amazon ने भी युद्ध के चलते रूस छोड़ दिया है. आर्टिस्ट ने Amazon का नया नाम Amazoff दिया.

eatliver

4. Disney

Entertainment Company Disney के रूस छोड़ने पर आर्टिस्ट ने इसे नया नाम Dissney दिया. 

eatliver

5. Adidas

Adidas के Logo में आर्टिस्ट ने Adios लिख दिया. इसका अर्थ होता है ‘Goodbye’.

eatliver

6. Ebay

Amazon की तरह की E-commerce Company Ebay ने भी रूस को Bye-Bye कह दिया इसलिए इसका नाम भी ebye हो गया.

eatliver

7. Unilever

Unilever के रूस छोड़ते ही इस कंपनी को आर्टिस्ट ने Unileaver कह दिया.

eatliver

8. Spotify

Spotify को बदल कर Artist ने Stopify कर दिया.

eatliver

9. FedEx

FedEx एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है. रूस के छोड़ने पर इस आर्टिस्ट ने FedExit बना दिया.

eatliver

10. Warner Bros.

फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी Warner Bros. ने भी रूस छोड़ने का फ़ैसला किया. आर्टिस्ट ने Warner Bros. ने नाम से ‘War’ शब्द को हटा दिया और उसकी जगह Peace यानी ‘शान्ति’ को डाल दिया और कंपनी का नाम Peacener Bros. कर दिया.

eatliver

11. Netflix

हमारे Entertainment का ध्यान रखने वाली कंपनी Netflix ने भी रूस छोड़ दिया है. Netflix को मिला नाम है Nyetflix. रूसी भाषा में ‘Nyet’ का मतलब ‘No’ होता है.

eatliver

12. Starbucks

युद्ध के बाद से Starbucks ने भी रूस को छोड़ दिया है. इस कंपनी को Starbacks नाम मिला. वैसे Starbucks के असली Logo की कहानी भी दिलचस्प है जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

eatliver

13. Raiffeisen Bank

इन कंपनियों के साथ Raiffeisen Bank ने भी रूस को छोड़ दिया है. आर्टिस्ट ने Bank का ‘K’ हटाया और मिल गया नया नाम Raiffeisen Ban.

eatliver

14. Heineken

Beer ब्रैंड Heineken ने भी रूस को छोड़ दिया है. आर्टिस्ट ने इसे नया नाम Neineken दिया. आपको बता दें कि जर्मन भाषा में Nein का मतलब ‘नहीं’ होता है.

eatliver

ये भी पढ़ें: ज़्यादातर कंपनीज़ का Logo लाल रंग का ही होता है, जानना चाहते हो कि ऐसा क्यों?

ये रहीं वो 14 कंपनियां जिनके नाम आर्टिस्ट ने बदल दिए हैं लेकिन इसके अलावा कई और कंपनियां हैं जो रूस को छोड़ चुकी हैं. इन कंपनियों में Adobe, Airbnb, Apple, Bumble, Google, Microsoft, Samsung जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कौन-कौन सी कंपनियां रूस छोड़ चुकी हैं (Companies That Left Russia) और कौन सी कंपनियां अभी भी रूस में हैं, ये जानने के लिए आप NBC Chicago के इस आर्टिकल पर जा सकते हैं.