कहते हैं कि अगर धरती पर स्वर्ग का आंनद लेना हो तो कश्मीर चले जाइये. कश्मीर इतना ख़ूबसूरत और अद्भुत है कि वहां जाने के बाद कोई भी वापस नहीं आना चाहेगा. कश्मीर की ख़ूबसूरती को चंद शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. इस बात का अंदाज़ा सिर्फ़ वही लगा सकते हैं, जो कभी कश्मीर घूम कर आ चुके हैं. है न?
पर सवाल ये है कि क्या कश्मीर सच में हमेशा इतना अद्भुत और ख़ूबसूरत था या अभी कुछ सालों में इसकी सुंदरता बढ़ गई है? इसका जवाब भी है हमारे पास. कश्मीर की पुरानी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जन्नत सा दिखने वाला कश्मीर कैसा दिखता था.
ये भी पढ़ें: इन 15 Black & White फ़ोटोज़ में देखिये 150 साल पहले कितनी ख़ूबसूरत नज़र आती थी कुल्लू-मनाली वैली
1. 1976 (जनवरी) में डल झील का नज़ारा.
2. बारामूला में बने ब्रिज की ये तस्वीर 1900 की है.
3. पारंपरिक तरीक़े से भूसी से चावल को अलग करती बूढ़ी महिलाएं.
4. 1950s, हज़रतबल में जुम्मे की नमाज़ पढ़ी जा रही है.
5. कश्मीर के पहाड़ों का आंनद लेते विदेशी सैलानी.
6. शिकारा की सवारी करता एक शख़्स.
7. 1947-48 के दौरान Women Militia का दौरा करते नेहरु जी, उनके साथ बेगम ज़ैनब भी हैं.
8. श्रीनगर के शहर का अतीत
9. 1950s, नागिन झील
10. 1947 में कश्नीर बना युद्ध का गवाह.
11. काम में व्यस्त मासूम बच्चे.
12. 20वीं सदी की शुरुआत में झेलम नदी पर दो मंजिला हाउसबोट भी था.
13. सोनमर्ग की ये तस्वीर 1910 की है.
14. कश्मीर में देखने लायक कितना कुछ है.
15. तुलमुल मंदिर, 1834
16. तस्वीर 1928 की है और दृश्य चावल की खेती का.
17. ऐसे नज़ारे सिर्फ़ कश्मीर में ही मिलेंगे.
18. अगर हम 1929 में होते, तो श्रीनगर की इन मार्केट्स से शॉपिंग करते.
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 17 ऐतिहासिक तस्वीरों में दिखता है एक अलग किस्म का भारत
तस्वीरें देखने के बाद श्रीनगर जाने का मन हो रहा है क्या?