बीते शुक्रवार अफ़गानिस्तान के मौजूदा हालातों को कवर करने गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी(Danish Siddiqui) की आतंकवादियों ने हत्या कर दी गई. वो अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे. सिद्दीकी को जब गोली लगी तब भी वो अपने काम में जुटे थे. वो अफ़गान सैनिक और तालिबान की जंग को कवर कर रहे थे. 2018 में सिद्दीकी वो अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्ज़र पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.
दानिश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रिपोर्टर की थी, लेकिन उनका मन फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी में बहुत लगता था. उन्हें जब भी वक़्त मिलता था वो कैमरामैन और फ़ोटोग्राफ़र्स का कैमरा लेकर फ़ोटो क्लिक करने लगते थे. काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के चीफ़ फ़ोटोग्राफ़र से हुई थी. उनकी तस्वीरें देख वो दानिश से बहुत प्रभावित हुए थे.
इस मुलाकात के कुछ समय बाद ही उन्होंने दानिश को एजेंसी में जॉब ऑफ़र कर दी थी. इस तरह दानिश एक रिपोर्टर से एक उम्दा फ़ोटोग्राफ़र बन गए.
ये भी पढ़ें: औरों के लिए लड़ता हूं, पर अपने लिए कहां बोल पाता हूं! हां मैं पत्रकार कहलाता हूं
1. म्यांमार के बॉर्डर को पार कर बांग्लादेश पहुंची एक रोहिंग्या शरणार्थी.
ये भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो 5 तेज़-तर्रार पत्रकार जो YouTube के ज़रिये अपनी आवाज़ उठा रहे हैं
2. लॉकडाउन के बाद अपने घर को लौटते महाराष्ट्र के मछुआरों.
3. दिल्ली के किसान आंदोलन में हुए लाठीचार्ज की एक तस्वीर.
4. रोहिंग्या शरणार्थी एक एनजीओ द्वारा वितरित किए जा रहे खाने-पीने का सामान लेने की कोशिश करते हुए.
5. दो रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे अपनी दादी को लकड़ी के सहारे रिफ़्यूजी कैंप तक ले जाते हुए.
6. कंधार में लोगों की सुरक्षा में लगे अफ़गान सैनिक.
7. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए नए नागरिकता क़ानून के विरोध प्रदर्शन में बंदूक लहराता एक शख़्स.
8. कुंभ मेले में एक बाबा.
9. बॉर्डर खुलने का इंतज़ार करते प्रवासी मज़दूर.
10. दिल्ली के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाते कोरोना के मरीज़.
11. उत्तर कोरिया की सैनिक आइसक्रीम खाते हुए.
12. मुंबई में कुश्ती की प्रैक्टिस करते पहलवान.
13. गंगा किनारे कोविड-19 के शिकार बने लोगों का अंतिम संस्कार.
14. दिल्ली के एक श्मशान घाट में होता कोविड-19 से मरने वाले लोगों का दाह संस्कार.
15. मुंबई की कॉटन फ़ैक्ट्री में काम करता एक मज़दूर.
17. IS के आतंकवादियों से लड़ते इराक के सैनिक.
18. दिल्ली के एक श्मशान घाट में होता कोविड-19 के मरीज़ों का सामूहिक दाह-संस्कार.
19. कुश्ती से पहले अपने हाथों पर मिट्टी लगाता एक पहलवान.
20. देवप्रयाग की एक गुफ़ा में गंगा की पूजा करते पुजारी.
21. नेपाल में आए भूकंप का शिकार हुए एक बच्चे के टूटे पैरों का इलाज कुछ ऐसे किया गया.
22. असम भवन के सामने नए नागरिकता क़ानून का विरोध करते लोगों को हिरासत में लेते पुलिसवाले.
23. मास्क पहनता एक नागा साधु.
24. मुंबई के मराठा मंदिर में डीडीएलजे मूवी देखता एक शख़्स.
25. उत्तर कोरिया की रंग-बिरंगी बिल्डिंग्स.
26. मुंबई में Seagulls को दाने डालता एक शख़्स.
27. हांगकांग में हुए मानवाधिकार दिवस मार्च की एक तस्वीर.
28. मुंबई में छठ पूजा करती महिलाएं.
29. कोरोना वायरस के दौरान लोगों के सैंपल कलेक्ट कर थकान मिटाता एक स्वास्थ्य कर्मी.
30. अफ़गान में काम करता एक मज़दूर काम करते हुए और अमेरिकन सैनिक.
तालिबान के हमले ने दानिश को हमसे से जुदा भले ही कर दिया हो, लेकिन वो अपनी तस्वीरों के ज़रिये सदा हमारे साथ रहेंगे.