Photos Of Varanasi: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर बसा वाराणसी भारत का एक प्राचीन शहर है, जो धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से काफ़ी ज़्यादा मायने रखता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, वाराणसी की स्थापना भगवान शिव ने की थी, जिस वजह से आज ये हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. वाराणसी को बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता हैं. इसके अलावा, मणिकर्णिका घाट की वजह से इसे मोक्ष धाम भी कहा जाता है, जहां कभी चिता की अग्नि शांत नहीं होती. वहीं, ये शहर बौद्ध और जैन धर्म के लोगों के लिए भी एक पवित्र स्थल है.
वाराणसी शहर के ख़ूबसूरत 20 तस्वीरें – Photos Of Varanasi
1. गंगा आरती के दौरान की तस्वीर

2. पवित्र गंगा नदी के तट पर खड़ी नाव

3. मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब द्वारा 17वीं शताब्दी में निर्मित आलमगीर मस्जिद

4. गंगा नदी के तट पर स्थित सिंधिया घाट जिसे शिन्दे घाट भी कहा जाता है

5. वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध राजा घाट

6. वाराणसी में तुलसी घाट के निकट स्थित लोलार्क कुंड की सीढ़िया

7. वाराणसी में उत्सव के दौरान बालिकाएं

8. गंगा नदी के तट पर दियें लगाकर दीपावली त्यौहार मनाते हुए

9. दीयों की रोशनी से जगमगाती वाराणसी

10. वाराणसी में गंगा नदी के तट पर स्थित दशाश्वमेध घाट

11. मणिकर्णिका घाट, जहां चिता की अग्नि कभी शांत नहीं होती

12. 1750 में बलुआ पत्थर से बनाया गया था ये रामनगर किला

13. गंगा तट पर खड़ी नाव और पुराने मंदिरों का ख़ूबसूरत दृश्य

14. वाराणसी में नाग नथैया उत्सव के दौरान कृष्ण लीला का एक दृश्य

15. नाव पर बैठकर ध्यान लगाती एक विदेशी पर्यटक

16. गंगा नदी पर नाव पर बैठे संत

17. गंगा आरती के दौरान की एक ख़ूबसूरती तस्वीर

18. पवित्र गंगा नदी में स्नान करते श्रद्धालु

ये भी देखें: नवाबों के शहर लखनऊ की सालों पुरानी ये 20 तस्वीरें आपको इसके इतिहास से रू-ब-रू कराएंगी
19. वाराणसी का ये झुका हुआ मंदिर सभी को आकर्षित करता है.

ये भी देखें: सालों पुरानी इन 16 ऐतिहासिक तस्वीरों के ज़रिये देखें प्राचीन शहर प्रयागराज की दुर्लभ झलकियां
20. वाराणसी शहर से कुछ किमी दूर स्थित सारनाथ का प्रसिद्ध धमेख स्तूप

ये 20 तस्वीरें वाराणसी (Photos Of Varanasi) की संस्कृति और सभ्यता की गवाह हैं.
ये भी देखें: वाराणसी की सिंगल स्क्रीन थियेटरों की विरासत को खूबसूरत तस्वीरों से संजोया है एक आर्टिस्ट ने