Ramayana Characters AI Photos : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और इस बात में कोई भी शक नहीं है. लोग मिडजर्नी जैसी AI एप्स को एक्टिव तरीक़े से AI तस्वीरें बनाने के लिए यूज़ कर रहे हैं, जो देखने में एक दम रियल लगती हैं. हाल ही में, सचिन सैमुअल नाम के एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म की पौराणिक क़िताब रामायण के कैरेक्टर्स की AI तस्वीरें शेयर की हैं. ये फ़ोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं.
उन्होंने लिंक्डइन अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर लिखा ‘रामायण ने बचपन से ही मुझे आकर्षित किया है’. इसके सभी पात्र दिल को छू लेने वाले हैं. आगे सैमुअल ने लिखा ‘यह एक महान महाकाव्य की खूबसूरती है कि आप खलनायकों को भी समान रूप से प्यार और नफरत कर सकते हैं’.
आइए आपको ये ख़ूबसूरत AI तस्वीरें दिखाते हैं, जिसके ज़रिए सैमुअल ने रामायण के किरदारों में जान फूंक दी है.
1- ये श्री राम के पिता राजा दशरथ की तस्वीर है.
2. राम और लक्ष्मण सोने के हिरण के शिकार से लौटते हुए.
3. राजा दशरथ की तीसरी पत्नी कैकेयी अपने पति से दो वर मांगते हुए.
ये भी पढ़ें: हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें
4. तुलसीदास रामायण की कथा लिखते हुए.
5. सुग्रीव ने भगवान राम की रावण को मारने में मदद की थी.
6. सुग्रीव के बड़े भाई का नाम वाली था.
7. मारीच ने सीता को अगवा करने के लिए सोने के हिरण का रूप धारण किया था.
8. मां सीता रामायण के मुख्य किरदारों में से एक हैं.
9. लंका के राजा रावण को रामायण में विलेन के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: अगर Game Of Thrones शो के कैरेक्टर्स इंडियन एटायर पहनते तो कैसे दिखते? इन AI तस्वीरों को देख लो
10. कुंभकर्ण लंका के राजा रावण का छोटा भाई था.
11. जटायु रामायण का एक प्रसिद्ध गरुड़ पात्र है. जब रावण सीता का हरण करके लंका ले जा रहा था, तो जटायु ने सीता को रावण से छुड़ाने का प्रयत्न किया था.
12. मेघनाद अथवा इंद्रजीत, रावण के पुत्र का नाम है. इसने राम-रावन युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
13. लक्ष्मण जंगलों में भगवान राम को ढूंढते हुए.
14. राम सोने के हिरण को शिकार करने के लिए ढूंढते हुए.