Shayaris For Mothers : दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है, जो एक व्यक्ति को उसकी मां से ज़्यादा प्यार करता है. मां हमारी सभी कमियों को नज़रअंदाज़ कर देती है और अगर हम उन्हें डेली बेसिस पर हल्के में भी लेते हैं, लेकिन फिर भी वो हमारे ऊपर बिना किसी शर्तों के प्यार न्यौछावर करती हैं.

हमारी मांओं के लिए 12 ख़ूबसूरत शायरियां उन्हें ये बताने के लिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं. (Mothers Day 2023)

Shayaris For Mothers

ये भी पढ़ें : विराट-अनुष्का समेत भारत के वो 12 पावर कपल, जिनको जनता अपना आइडल मानती है

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी से लेकर श्लोका मेहता तक, Ambani Family की लेडीज़ का बेशक़ीमती ज्वेलरी कलेक्शन देख लो