अफ़ग़ानिस्तान में जो हा-हा कार मचा हुआ है उसको शब्दों में बांध पाना मुश्किल है. देश से अमेरिका सहित विदेशी फ़ौजों की वापसी के साथ ही इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन, तालिबान और अफ़ग़ान सेना में लड़ाई तेज हो गयी थी.
पिछले कुछ हफ़्तों में तालिबान एक-एक देश के इलाक़े जीतता गया और अफ़ग़ान सेना/सरकार पीछे हटती गई. अब हालत ये है कि तालिबान के लड़के अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी, काबुल पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति भवन पर उनका कब्ज़ा हो चुका है. जबकि पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ गनी उज्बेकिस्तान भाग चुके हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में जो हाहाकार मचा हुआ है, उसी को आपके सामने रख रही हैं ये तस्वीरें और वीडियो:
1. राष्ट्रपति भवन में तालिबान
2. एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री
This is, perhaps, one of the saddest images I’ve seen from #Afghanistan. A people who are desperate and abandoned. No aid agencies, no UN, no government. Nothing. pic.twitter.com/LCeDEOR3lR
— Nicola Careem (@NicolaCareem) August 16, 2021
3. कटटरपंथी राज का सबसे पहले निशाना – महिलाओं के हक़
4. देश से बाहर जाने की आस में एयरपोर्ट पर पहुंचे हज़ारों लोग
5. बदहवासी का आलम
Hamid Karzai international airport. 16 August, 2021. pic.twitter.com/LXsAQPpFXG
— BILAL SARWARY (@bsarwary) August 15, 2021
6. अमेरिकी बलों द्वारा पीछे छोड़ दी गयी गाड़ी पर चढ़े बच्चे
7. अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में Patrolling करता ताबिलान का एक लड़ाका
8. गज़नी शहर में सरेंडर कर चुके अफ़ग़ान सुरक्षा बल के सदस्य
9. अमेरिकी नागरिकों को लेकर अफ़ग़ानिस्तान से जाता हुआ एक U.S. Chinook हेलीकॉप्टर
ये भी पढ़ें: देश-दुनिया में हो रहे हर तरह के कांड को समझना हो तो देख लो ये 11 धांसू फ़िल्में
10. तालिबान लड़ाके कंधार प्रांत के एक शहर में गश्त लगाते हुए
11. Security Barrier से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करते अफ़ग़ान नागरिक – चमन, पाकिस्तान
12. Operation PITTING के तहत ब्रिटिश नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से रेस्क्यू करने पहुंची ब्रिटिश फ़ोर्स की एक टीम
13. पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे लोग
14. वीज़ा पाने के लिए ईरानी दूतावास के बाहर इंतज़ार करते लोग
15. कंधार शहर में फ़ोटो के लिए पोज देता एक तालिबानी लड़ाका
16. गजनी प्रांत के गवर्नर के घर में अपना झंडा फहराते तालिबान लड़ाके
17. काबुल में पुलिस की गाड़ी में सवार तालिबान लड़ाके
ये भी पढ़ें: इंद्रवदन पुरोहित: वो एक्टर जो ‘जादू’ के रोल से लेकर 250 फ़िल्मों में काम करने के बाद भी रहा गुमनाम
18. तालिबान लड़ाके काबुल में गृह मंत्रालय के बाहर खड़े हैं
19. जगह-जगह पर नाके
20. पाकिस्तान भागते अफ़ग़ान नागरिक
आज इतिहास लिखा जा रहा है और आगे आने वाले समय की दिशा भी सेट हो रही है.