Temples Dedicated To 9 Avatars Of Durga: नवरात्रि हिन्दू पुराण के हिसाब से सबसे बड़े त्यौहार में से एक माना जाता है. जिसमें पूरे 9 दिन मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाती है. देश-विदेश में मां के भक्त हर्षों उल्लास के साथ मनाते दिखते हैं. हिंदू पुराण के मुताबिक़ मां दुर्गा के कुल 51 शक्ति पीठ हैं. इसी पावन मौक़े पर भक्तजन मां दुर्गा के अलग-अलग शक्ति पीठ के दर्शन करने भी जाते हैं. चलिए नवरात्री के इस पावन अवसर पर हम इस आर्टिकल के माध्यम से मां दुर्गा के 9 मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां माता रानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2022: मिलिए उन 8 TV Actress से जो टीवी पर निभा चुकी हैं मां दुर्गा के अलग-अलग रोल
चलिए नज़र डालते हैं मां दुर्गा के 9 रूपों को पूजे जाने वाले 9 मंदिर के बारे में (Temples Dedicated To 9 Avatars Of Durga)-
पहला दिन (शैलपुत्री मंदिर)- वाराणसी
दूसरा दिन (ब्रह्मचारिणी मंदिर)- वाराणसी
तीसरा दिन (चंद्रघंटा देवी मंदिर)– वाराणसी
चौथा दिन (कुष्मांडा देवी मंदिर)– घाटमपुर (कानपुर)
पांचवा दिन (स्कंदमाता मंदिर)– वाराणसी
छठा दिन (कात्यायिनी मंदिर)– अवेरसा (कर्नाटक)
सातवां दिन (कालरात्रि मंदिर)– वाराणसी
आंठवा दिन (महागौरी मंदिर)– शिमलापुर (लुधियाना)
नौवां दिन (सिद्धिदात्री मंदिर)– सागर (मध्य प्रदेश)