अगर आप कई लोगों से एक ही बात सुनें तो वो आपको सच लगने लगती हैं. कई बार हम कुछ लोगों के बहकावे में भी आकर कुछ ऐसी बातों पर यक़ीन कर लेते हैं जो आज के समय के हिसाब से ठीक नहीं. Reddit पर एक शख़्स ने इसी टॉपिक पर एक सवाल लोगों से पूछा.   

वो ये कि ऐसी कौन-सी चीज़ें हैं जिन्हें हमें आज के हिसाब से छोड़ देना चाहिए या फिर वो बातें जिन्हें लोग हल्के में ले लेते हैं पर वो सही नहीं है. नतीजा कमाल का है और इसके कुछ उदाहरण हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: इन 12 तस्वीरों का कालापन मासूम बच्चियों का चेहरा नहीं, बल्कि इस समाज का काला सच है 

1. LGBTQ समुदाय के लोगों को इंसान न समझना और उनसे नफ़रत करना.   

dw

ये भी पढ़ें:  ईश्वर चंद्र विद्यासागर: वो समाज सुधारक जो महिलाओं की सशक्त आवाज़ बनकर समाज के सामने खड़े हुए थे

2. रिटेल और फ़ूड डिलीवरी पर्सन से ग़ुस्से में बात करना. वो दिनभर अच्छे-बुरे सभी तरह के कस्टमर्स को मुस्कुराकर अटेंड करते हैं. 

smruhollah

3. जिस चीज़ को देखने के लिए लोगों ने पैसे दिए उसमें भी विज्ञापन दिखाना. 

vabulous

4. बीमारी में भी काम करते लोगों को बढ़ावा देना. ये ग़लत है, इससे दूसरे लोगों के बीमार होने का ख़तरा रहता है. 

englishtribune

5. 10-15 साल पहले जो लोगों ने ग़लतियां कि उसके लिए उन्हें हमेशा कोसते रहना फिर चाहे वो बदल ही क्यों न गए हों. 

verywellmind

6. सब कुछ हो सकता है. प्रेरित करने के लिए ये सोच सही है, लेकिन सबकी क्षमता अलग-अलग होती है. इसलिए सब पर ये लागू नहीं हो सकता. 

tcnorth

7. सोशल मीडिया पर लोगों से बदतमीजी करना. 

internetmatters

8. लोगों से पूछे बिना उनकी तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर डालना. 

medium

9. धर्म को किसी के ख़िलाफ़ हथियार की तरह इस्तेमाल करना. . 

pewforum

10. सोशल मीडिया और Apps पर Filters की बाढ़ आई हुई. इसके कारण हमें कैसा दिखना चाहिए कि परिभाषा को और भी विकृत कर रहे हैं. 

Design & Illustration

11. फ़र्श पर सिगरेट के टुकड़े फेंकना. 

123rf

12. स्कूल-कॉलेज में बच्चों की टांग खींचना, उन्हें सताना. 

theprint

13. मानसिक बीमारी को बहाने के रूप में इस्तेमाल करना.

aplaceofhope

14. शादीशुदा जोड़ों का एक-दूसरे से नफ़रत करना और लड़ाई होने पर गाली-गलौज करना. 

boredpanda

15. छुट्टियों में भी काम करना या फिर ऑफ़िस की ईमेल्स का जवाब देना. 

travelexperta

16. ज़ीरो फ़िगर या स्लिम बॉडी को ही फ़िटनेस का पैमाना मानना. 

sph

17. तय समय पर लोगों से मिलने न पहुंचना. 

Knot9

18. किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हुए चीट करना. 

indiatvnews

19. लोगों को महंगे तोहफ़े देना. 

diamondregistry

20. 6 घंटे से कम सोना और उसका महिमामंडन करना. 

indianexpress

आप भी अगर ऐसे किसी नियम से उक्ता गए हैं, जो अब नहीं निभाने चाहिए, उन्हें कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें.