सारी दुनिया में बाथरूम ही एक ऐसी जगह है, जहां एकांत में बैठ कर आप कुछ वक़्त ख़ुद के लिए निकालते हैं. शायद यही वजह है कि लोगों की कोशिश रहती है कि उनके घर की तरह ही उनका बाथरूम भी ख़ूबसूरती के मामले में किसी से भी पीछे न रहे. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बाथरूम डिज़ाइन्स की तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे, 'भाई साहब जन्नत, तो यहां है.'
अगर बाथरूम के डिज़ाइन्स ऐसे होते हैं, तो कसम उड़ान छल्ले की अपना आशियाना यहीं बसाना है
ये बाथरूम हैं या कोई ख़ूबसूरत सपना.
| 24 shares | 2521 views
आपके लिए टॉप स्टोरीज़