कुछ लोगों को कपड़ों, तो कुछ को गहनों का बहुत शौक़ होता है. वहीं कपड़ों के साथ-साथ कुछ को मैचिंग शूज़ का भी शौक़ होता है. ऐसे लोगों की शू-रैक में कई तरह के जूते होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इंसान के जूतों से उसकी पहचान होती है. वहीं इस बात में कोई शक़ नहीं हैं कि जूतों की एक अच्छी जोड़ी आपको खुद के बारे में अच्छा महसूस करवाती है, या यूं कहिये कि आपमें आत्मविश्वास भी जगाती है. शायद इसलिए लोग शूज़ के मामले में काफ़ी चूज़ी भी होते हैं.

अलग तरह के जूतों की बात की जाए, तो यहां मैं कुछ असामान्य, मानव त्वचा के बारे में बात करने जा रही हूं, जो पैर से पैर की उंगली तक फैली हुई है. क्यों हो गए न हैरान?

It’s real

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

क्या आप लोगों को डराने के लिए कभी भी कुछ असामान्य पहनना चाहेंगे? अगर कभी भी आपके मन में ऐसा विचार आया है, तो आज हमारे पास आपके लिए कुछ बहुत ही विचित्र चीज़ है. ये ऐसी चीज़ है, जो एक बार तो किसी को भी डरायेगी ही और साथ ही उसके दिलो-दिमाग़ पर चढ़ जायेगी.

इन दिनों Montréal में ‘Skin Heel’ स्टाइल ट्रेंडिंग है. इस तरह की अजीबोगरीब जूतों की डिज़ाइन Rose Dalton और Steven Raj Bhaskaran के दिमाग़ की उपज है, जी दोनों को Fecal Matter के रूप में भी जाना जाता है.

Fecal Matter ब्रांड का नाम Instagram पर बहुत पॉपुलर है और इनके इंस्टा अकाउंट पर इन तरह के जूतों की परेशान करने वाली कई फ़ोटोज़ और वीडियोज़ आप देख सकते हैं.

Just your typical tourists in Mexico

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

इससे पहले कि ये जूते असल में बनाये जाते, फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल इसे बनाने के लिए किया गया था. जिसके बाद इस अवधारणा को Vogue मैगज़ीन में भी दिखाया गया था, लेकिन अब ये एक वास्तविकता बन चुके हैं. ये जूते जांघ (Thigh) तक लम्बा है और इसे सिलिकॉन से बनाया गया है. इन जूतों को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें असली लगने वाली नकली उंगली, तिल, असामान्य स्किन और नकली बाल भी हैं.

भास्करन ने बताया कि हर कोई यही सोच रहा था कि, ‘क्या ये फ़ोटोशॉप का कमाल है? या ये फ़ोटोशॉप का काम नहीं है?’ Dalton के इस नकली पैर को कलाकार Sarah Sitkin ने बनाया था.

हालांकि, अभी तक ऐसा एक ही जोड़ी जूता बनाया गया है, लेकिन वो ऐसे और भी जूते बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके एक जोड़ी को $10,000 यानि 7,18,355 रुपये में बेचा जायेगा. ये जूते इतने यथार्थवादी हैं कि कल्पना करना मुश्किल है कि जूते की हर जोड़ी को बनाने में कितना काम होता है.

Just a regular Monday for us

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

क्या 7,18,355 रुपये आपके बजट से बाहर है? तो चिंता की बात नहीं क्योंकि ये कंपनी इस तरह के सस्ते जूते बनाने की योजना भी बना रहे हैं.

This is what we do with broken blinds

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

हालांकि, अभी तक ऐसा एक ही जोड़ी जूता बनाया गया है, लेकिन वो ऐसे और भी जूते बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके एक जोड़ी को $10,000 यानि 7,18,355 रुपये में बेचा जायेगा. ये जूते इतने यथार्थवादी हैं कि कल्पना करना मुश्किल है कि जूते की हर जोड़ी को बनाने में कितना काम होता है.

Bulletproof

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

जहां एक ओर कुछ लोग इस तरह के जूते को अजीब और परेशान करने वाला बता रहे हैं, वहीं लोगों का ये रिएक्शन डेल्टन और भास्करन के लिए एक कॉम्प्लीमेंट है. उनका लक्ष्य उनके काम से ‘समाज को उकसााना’ है. ये दोनों अपने विचित्र फ़ैशन और मॉडल्स के लिए जाने जाते हैं, जो एलियंस की तरह दिखते हैं.

Sickening

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

ये जूते एक भौतिक अवतार हैं, और Fecal Matter का मानना है कि सोशल मीडिया द्वारा सेट किये गए आइडल्स और बॉडी मॉडिफ़िकेशन के ज़रिये इंसान ऐसा भी लग सकता है.

Staring contest

A post shared by Fecal Matter (@matieresfecales) on

वहीं सोशल मीडिया पर लोग इन जूतों की बहुत निंदा कर रहे हैं.

इन जूतों के बारे में और जानने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं: