फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का राजनीति में आना कोई नया नहीं है. दक्षिण में तो इसकी शुरुआत बहुत पहले से ही हो गई थी, जबकि बॉलीवुड ने इस ओर रुख़ बाद में किया. आज बॉलीवुड काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहा है राजनीति में और नए-पुराने कई कलाकार इसमें अपना हाथ आज़मा रहे हैं. वहीं, राजनेता वोट बैंकिंग के लालच में इन्हें अपना हिस्सा बनाने के लिए आतुर रहते हैं.
आइये, इसी क्रम में जानते हैं उन बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियों को जिन्होंने एक सफल फ़िल्मी करियर के बाद भारतीय राजनीति में क़दम रखा.
1. जया बच्चन
जया बच्चन एक सफल पॉलिटिशियन हैं. इन्होंने 2004 में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी. जया बच्चन ‘मेंबर ऑफ पार्लियामेंट’ हैं और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं.
2. हेमा मालिनी
हेमा मालिनी भी एक सफल पॉलिटिशियन हैं, जिन्होंने 2004 में भारतीय जनता पार्टी से नाता जोड़ा था. ये उत्तर प्रदेश के मथुरा चुनावी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.
3. अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन 1984 में इलाहाबाद सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन तीन साल बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया.
4. गोविंदा
गोविंदा भी राजनीति से बचे नहीं रहे. इन्होंने भी इंडियन नेशनल कांग्रेस जॉइन की थी और 2004 से लेकर 2009 तक लोकसभा के सदस्य भी रहे.
5. धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन की थी और 2004 से लेकर 2009 तक बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
6. किरण खेर
किरण खेर भी एक सफल पॉलिटिशियन हैं और भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखती हैं. इन्होंने 2009 में बीजेपी जॉइन की थी. ये चंडीगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.
7. शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा इंडियन नेशनल कांग्रेस के लिए 2009-2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.
8. जयाप्रदा
जयाप्रदा 2019 में बीजेपी में शामिल होने से पहले तेलगु देशम पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का हिस्सा रह चुकी हैं.
9. सनी देओल
सनी देओल 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह पंजाब के गुरदासपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
10. उर्मिला मातोंडकरी
उर्मिला मातोंडकर ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था. हालांकि, 2020 में वह शिवसेना में शामिल हो गईं.