बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ़ जितनी चकाचौंध भरी होती है उतनी ही ज़्यादा अंधेरे में भी. क्योंकि इस चमचमाती दुनिया के पीछे बहुत घनघोर अंधेरा है. बहुत कम स्टार्स होते हैं जो इससे बच पाते हैं. ये दौलत और शोहरत को हासिल कर पाना बहुत मुश्क़िल है, लेकिन इसे गंवा देना सिर्फ़ एक रात का खेल है. चुटकी में कब पोस्टर बदल जाता है पता भी नहीं चलता. ये सब ज़्यादातर इन स्टार्स के घमंड, बुरी लतें और आदतों की वजह से होता है.

ऐसे ही हैं ये स्टार्स जिन्होंने जितनी तेज़ी से नाम बनाया उतनी ही रफ़्तार में इनका करियर धड़ाम से नीचे भी आ गिरा. ये रहे वो स्टार्स:

ये भी पढ़ें: एक्टर बनने निकले इन 7 स्टार्स ने बॉलीवुड छोड़ कर अपने दिल की सुनी, आज करियर में ख़ुश भी हैं

1. संजय दत्त

सुपरहिट फ़िल्में देने वाले संजय दत्त का करियर पहले नशे की लत ने बर्बाद किया क्योंकि संजय दत्त 12 साल की उम्र से ड्रग्स लेने लगे थे. इसके चलते इनके पिता सुनील दत्त इन्हें अमेरिका के एक रीहैब सेंटर भी लेकर गए. हांलाकि, अब वो ड्रग्स नहीं लेते, लेकिन अक्सर सिगरेट पीते हुए देखे जाते हैं. इसके बाद इनका करियर तब ख़राब हुआ जब 1993 मुंबई ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आया. इसके साथ ही अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध रखने के एक आरोप ने भी उनकी इमेज को ख़राब किया. हांलाकि, संजय दत्त को टाडा अदालत ने आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया था, क्योंकि उन्होंने 1992 में दुबई में रहने वाले कय्यूम पिस्तौल लेने की बात को ख़ुद क़ुबूल किया था.

patrika

2. शाइनी आहूजा

2006 में आई फ़िल्म गैंगस्टर ने शाइनी आहूजा को रातों-रात स्टार बना दिया. इस फ़िल्म में शाइनी के अलावा कंगना रनौत और इमरान हाशमी भी थे. इन्हें 2009 में अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार करने के जुर्म में 7 साल की सज़ा हुई. जेल से बाहर आने के बाद शाइनी को फ़िल्में न मिलने की वजह से इनका करियर बर्बाद हो गया.

toiimg

3. मंदाकिनी

1985 में आई फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली में हरी-हरी आंखों वाली मासूम सी मंदाकिनी को सबने ख़ूब पसंद किया. इसके बाद मंदाकिनी को फ़िल्में भी मिल रही थीं. मगर 1994 में, मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की शारजाह स्टेडियम में मैच देखते हुए एक तस्वीर मीडिया में क्या वायरल हुई मंदाकिनी के करियर पर फ़ुल स्टॉप लग गया. बाद में ये भी पता चला कि दाऊद ने ऋषि कपूर पर मंदाकिनी को अपनी फ़िल्म में लेने का दबाव डाला  था. इन्हीं सब ख़बरों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया और मंदाकिनी को बॉलीवुड छोड़ना पड़ा.

amarujala

4. शक्ति कपूर

80 और 90 के दशक में सुपरहिट फ़िल्में देने वाले शक्ति कपूर का करियर एक स्टिंग ऑपरेशन ने ख़राब कर दिया. नहीं तो उनके किरदार, ‘क्राइम मास्टर गोगो’ और ‘नंदु सबका बंधु’ के बारे में शायद ही कोई होगा जिसे न पता हो. दरअसल, शक्ति कपूर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार करते नज़र आते हैं. ये स्टिंग ऑपरेशन उनके असली चेहरे को सामने लाने के लिए ही किया गया था. इसके बाद शक्ति कपूर को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था.

toiimg

5. ओमकार प्रसाद नय्यर

मशहूर संगीतकार, गायक और गीतकार ओपी नय्यर ने बॉलीवुड में कई गानों को अपनी धुन से सजाया. इनमें लेके पहला-पहला प्यार, आओ हुज़ूर तुमको, ये देश है वी जवानों, बाबुजी धीरे चलना सहित कई गानें शामिल हैं, लेकिन शराब की लत ने इनसे करियर ही नहीं, बल्कि इनका परिवार भी छीन लिया. इनकी लत के चलते परिवार ने घर से निकाल दिया. इस वजह से ओ.पी. नय्यर ने अपने आख़िरी दिन एक फ़ैन के घर गुज़ारे थे.

amarujala

6. विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में फ़िल्म कंपनी से धमाकेदार एंट्री की थी. विवेक के तेवर और दमदार एक्टिंग देखकर सबको उनमें एक उभरता सितारा दिखा था, लेकिन अपने करियर की शुरुआत में ही विवेक ने सलमान ख़ान से पंगा ले लिया, जो उनके करियर के लिए भारी पड़ा. दरअसल, विवेक जब ऐश्वर्या राय बच्चन को डेट कर रहे थे, तब उन्होंने सलमान ख़ान पर धमकी देने का आरोप लगाया था. बस इसी के बाद बातें बिगड़ती चली गईं और विवेक का करियर डूबता चला गया.

indianexpres

7. फ़रदीन ख़ान

बॉलीवुड में फरदीन ख़ान ने चॉकलेट बॉय के रूप में अच्छी इमेज बनाई थी. उस समय फ़रदीन लड़कियों का भी क्रश थे, लेकिन उनकी कोकेन की लत के चलते उन्हें कोकेन रखने का दोषी पाया गया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्‍यूरो ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. बस इसी के बाद फ़रदीन ख़ान का बना बनाया करियर बर्बाद हो गया.

zoomtventertainment

8. मनीषा कोईराला

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मनीषा कोईराला का करियर भी नशे की लत की वजह से बर्बाद हुआ था. इसके बाद उन्हें ओवेरियन कैंसर होने की भी ख़बरें आईं, जिससे उन्होंने एक फ़ाइटर की तरह फ़ाइट की और जीत हासिल की. काफ़ी लंबे समय के ब्रेक के बाद मनीषा कोईराला को रणबीर कपूर की फ़िल्म संजू में नरगिस दत्त के किरदार में देखा गया था.

theindianwire

9. अभिजीत भट्टाचार्या

मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड को कई सुरीले गाने दिए हैं. अभिजीत के एलबम्स तो आते ही थे, वो फ़िल्मों में शाहरुख़ और सलमान के लिए भी गाने गाते थे. बाद में उन्होंने अपने इंटरव्यूज़ में शाहरुख़ और सलमान के ख़िलाफ़ ही बोलना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हुआ और करियर बर्बाद हो गया.

time8

10. अमन वर्मा

टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अमन वर्मा को दर्शको ने काफ़ी पसंद किया था. इन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम भी किया था, जिनमें अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है, लेकिन 2005 में उन पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जिसमें वो कास्टिंग काउच के दोषी पाए गए, तब से उनके करियर की गाड़ी की रफ़्तार धीमी पड़ गई.

desimartini

एक ग़लती किसी की को भी अर्श से फ़र्श पर ला देती है.