दुनिया में बहुत कुछ बदल सकता है, पर टीवी सीरियल्स के लिये लोगों का क्रेज़ नहीं बदलेगा. हमारे देश की आधे से ज़्यादा संख्या एंटरटेनमेंट के लिये सीरियल्स पर निर्भर करती है. इसलिये उन पर धारावाहिक का क्रेज़ सिर चढ़कर बोलता है. कुछ सीरियल्स लोग अपने फ़ेवरेट स्टार्स के लिये भी देखते हैं. सीरियल्स के ज़रिए ये जोड़ियां हमें इतनी अच्छी लगने लगती हैं कि हम उन्हें असल ज़िंदगी में साथ देखने की उम्मीद करते हैं.
आइये इसी बात पर आज टीवी की सबसे स्टाइलिश जोड़ियों से मिलते हैं:
1. गुंजन और सम्राट
मिले जब हम तुम के गुंजन और सम्राट को दर्शकों का इतना ज़्यादा प्यार मिला कि इन्होंने असल ज़िंदगी में भी साथ रहने का फ़ैसला किया.
2. प्रेरणा और अनुराग
कसौटी ज़िंदगी के अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी को दर्शकों का बेइिंतहा प्यार मिलता है. ये जोड़ी भी काफ़ी स्टाइलिश और ख़ूबसूरत है.
3. आरोही और अर्जुन
कितनी मोहब्बत है के आरोही और अर्जुन भी किसी से कम नहीं हैं. लोगों की इन सादगी और स्टाइल को काफ़ी पसंद करते हैं.
4. देव और सोनाक्षी
देव और सोनाक्षी को देख कर लगता है कि इन्हें सीरियल ख़त्म होने के बाद भी एक हो जाना चाहिये था. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की ये जोड़ी स्टाइलिश जोड़ियों में से एक है.
5. ज़ोया और आदित्य
दर्शक बेपनाह अपने एंटरटेनमेंट के लिये देखे न देखे पर ज़ोया और आदित्य की जो़डी के लिये ज़रूर देखते हैं. ज़ोया और आदित्य का फ़ैशन सेंस भी कमाल का है.
6. टिया और रनवीर
जिन लोगों को कूल रहना पसंद है, उन्हें रिमिक्स सीरियल की ये कूल जोड़ी भी ख़ूब पसंद होगी. टिया और रनवीर ने अपने आउटफ़िट्स से सबका दिल जीत लिया.
7. अर्जुन और माया
बेहद टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक हैं. अर्जुन और माया के स्टाइल को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया इसके साथ ही सराहा भी.
8. सिद्धार्थ और रौशनी
जमाई राजा के सिद्धार्थ और रौशनी की जोड़ी भी लोगों पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. इनकी स्टाइल और एक्टिंग लोगों को दोनों ही पसंद हैं.
9. महर और सरबजीत
छोटी सरदानी के इस कपल का स्टाइल भी ख़ास और अलग था. सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिये आप इन्हें कॉपी कर सकते हैं.
10. असद और ज़ोया
अगर स्टाइलिश जोड़ियों की बात चल रही है, तो हम क़बूल है के असद और ज़ोया को कैसे भूल सकते हैं. इस जोड़ी ने भी फ़ैंस के लिये फ़ैशन गोल सेट किया है.
अपनी फ़ेवरेट जोड़ी का नाम बताना.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.