Pathaan Success Formula: शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. फ़िल्म ने 7 दिनों में देशभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड फ़िल्म कलेक्शन 600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पठान का 6 दिनों का कलेक्शन कुछ ऐसा रहा है. पहले दिन 57 करोड़, दूसरे दिन 70.5 करोड़, तीसरे दिन 39.25 करोड़, चौथे दिन 53.25 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 23.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़िए: पठान फ़िल्म की ये 7 बातें आपको शाहरुख़ और यशराज की पुरानी फ़िल्मों की याद दिलाएंगी

mysmartprice

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ की बॉक्स ऑफ़िस हर दिन नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इसकी सफलता से पूरे बॉलीवुड ने राहत की सांस ली है. चलिए जानतेआख़िर ‘पठान’ फ़िल्म में ऐसा क्या है जिसकी वजह से ये दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है.

1- 4 साल बाद पठान (शाहरुख़) की वापसी

शाहरुख़ ख़ान की पिछली फ़िल्म ‘ज़ीरो’ थी जो दिसंबर 2018 में रिलीज़ हुई थी. क़रीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 186 करोड़ रुपये ही कमा पाई और फ़्लॉप साबित हुई थी. फ़ैंस शाहरुख़ ख़ान की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर फ़िल्में वैसे भी काफ़ी पसंद की जाती हैं. आख़िरी स्पाई एक्शन फ़िल्म ‘वॉर’ थी, ऐसे में ‘पठान’ ने सही समय पर बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए.

koimoi

2- बायकॉट का ज़बरदस्त फ़ायदा

ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ‘पठान’ को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा था. इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ को छोड़ दें तो जितनी भी फ़िल्मों का बायकॉट हुआ वो बुरी तरह से फ़्लॉप रहीं हैं, लेकिन ‘पठान’ ने इस मिथक को तोड़कर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए. कई संगठनों ने तो ‘पठान’ को रिलीज़ ना करने की धमकियां भी दी थीं. बावजूद इसके फ़िल्म देशभर के 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई. फ़िल्म को बायकॉट का ज़बरदस्त फ़ायदा मिला.

siasat

3- शाहरुख़ की ग्लोबल छवि का फ़ायदा

शाहरुख़ ख़ान एक ग्लोबल स्टार माने जाते हैं. केवल भारत में ही नहीं भारत के पडोसी देशों के अलावा दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के बीच किंग ख़ान काफ़ी पॉपुलर हैं. पिछले 4 साल से फ़ैंस उनकी फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. यही कारण है कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी बॉलीवुड फ़िल्म का इंडिया क्लेक्शन और वर्ल्ड कलेक्शन बराबर चल रहा है.

koimoi

4- विलेन के रूप में जॉन अब्राहम का होना

अगर शाहरुख़ ख़ान किसी फ़िल्म में हैं, उनके स्टारडम के आगे अच्छे से अच्छे कलाकर की भी नहीं चलती. फ़ैंस सिर्फ़ किंग ख़ान को देखना चाहते हैं, लेकिन ‘पठान’ में विलेन के रूप में जॉन अब्राहम की कास्टिंग ने फ़िल्म को जानदार बना दिया है. दरअसल, जॉन अब्राहम की युवाओं के बीच ज़बरदस्त फ़ैन फ़ॉलोइंग है. ऐसे में वो ‘धूम’ के बाद दूसरी बार किसी बड़ी फ़िल्म में नेगेटिव किरदार में दिखे हैं.

idntimes

5- पठान की ‘वायरस स्टोरी’

अगर आप अब तक ‘पठान’ नहीं देख पाए हैं तो बता दें कि इसकी कहानी टिपिकल बॉलीवुड मसाला फ़िल्मों जैसी ही है, जिसे आप पहले भी कई बार देख चुके होंगे. लेकिन जब से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है लोगों ने इसे सीरियसली लेना शुरू कर दिया है. पठान में भी ‘चिकन पॉक्स वायरस’ का ज़िक्र किया गया. आज के दौर के हिसाब ये कहानी एक हद तक दर्शकों को रिलेटेबल लगती है. इसीलिए अधिकतर दर्शकों का रेस्पोंस अच्छा था.

idntimes

6- शाहरुख़ ट्रांस्फ़ॉर्मेशन और ज़बरदस्त एक्शन

शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक छवि के लिए जाने जाते हैं. लेकिन किंग ख़ान पहली बार किसी फ़िल्म में इस तरह का एक्शन करते हुए नज़र आये हैं. हालांकि, पठान के एक्शन सीन दर्शक पहले भी कई हॉलीवुड फ़िल्मों में देख चुके हैं, लेकिन शाहरुख़ ख़ान को इस तरह के एक्शन में देखना एक अलग अनुभव था. किंग ख़ान का बॉडी ट्रांस्फ़ॉर्मेशन भी फ़ैंस को काफ़ी पसंद आया. 57 साल की उम्र में इस तरह की बॉडी बनाना आसान नहीं है.

koimoi

7- शाहरुख़-दीपिका की हिट जोड़ी

शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इससे पहले ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू इयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में नज़र आ चुकी है. पिछले 1 दशक में किंग ख़ान की बाकी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ी फ़्लॉप साबित हुई है. ऐसे में यशराज बैनर के पास शाहरुख़ और दीपिका की जोड़ी से अच्छा ऑप्शन कोई दूसरा नहीं था.

eatmy

8- पठान की ‘नो प्रोमोशन पॉलिसी’

यशराज बैनर की ‘नो प्रोमोशन पॉलिसी’ ने इस फ़िल्म के करियर को डूबने से बचा लिया. दरअसल, जब भी कोई फ़िल्म रिलीज़ होने वाली होती है उससे कुछ महीने पहले से ही फ़िल्म की स्टार कास्ट प्रोमोशन में जुट जाती है. पिछले कुछ सालों में शाहरुख़ ख़ान अपनी हर फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में गये हैं. लेकिन वो इस बार किसी भी पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर ‘पठान’ का प्रोमोशन करते नहीं दिखे.

koimoi

9- यशराज बैनर की सटीक रणनीति

यशराज बैनर की पिछली तीन फ़िल्में ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बंटी और बबली 2’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ बुरी तरह से फ़्लॉप रही थीं. लेकिन इस बार यशराज ने ‘पठान’ को एक सटीक रणनीति के तहत रिलीज़ किया. रणनीति ये थी कि फ़िल्म से जुड़े कलाकार ‘पठान’ के बारे में मीडिया से कोई ज़िक्र नहीं करेंगे. कुछ दिन पहले जॉन अब्राहम किसी कार्यक्रम से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी जॉन से ‘पठान’ के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इसे अनसुना करके अगला सवाल पूछने के लिए कह दिया था.

livelaw

10- रिलीज़ से पहले शाहरुख़ ख़ान की चुप्पी

शाहरुख़ ख़ान ने पहली बार ‘पठान’ की रिलीज़ से पहले मीडिया या सोशल पर किसी भी तरह की बात नहीं की है. फ़िल्म को लेकर देशभर में विरोध होने के बावजूद किंग ख़ान ने अपनी चुप्पी साधे रखी. पिछले कुछ महीनों से उन्होंने किसी भी तरह का कोई बयान भी नहीं दिया. वो किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट नहीं करना चाहते थे, ये शाहरुख़ ख़ान की स्ट्रेटेजी भी हो सकती है. लेकिन इसका फ़िल्म को भरपूर फ़ायदा मिला.

businesstoday

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ की कहानी रॉ एजेंट पर आधारित है. फ़िल्म में शाहरुख ख़ान रॉ एजेंट के किरदार में नज़र आ रहे हैं. जबकि जॉन अब्राहम नेगिटिव किरदार में हैं. दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI एजेंट की भूमिका निभायी है. इनके अलावा डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़िए: Pathaan Dialogues: ये हैं ‘पठान’ के 8 धमाकेदार डायलॉग्स, जिसने फ़िल्म को बनाया और भी दमदार